Advertisment

Cold Virus in India : इंफ्लुएंजा ए’ के चलते फैल रही खांसी और बुखार ! एंटीबायोटिक दवाओं के कम उपयोग की कही बात

भारत में पिछले दो-तीन महीने से लगातार खांसी और किसी-किसी मामले में बुखार के साथ खांसी होने का कारण ‘इन्फ्लुएंजा ए’ का उपस्वरूप ‘एच3एन2’ है।

author-image
Bansal News
Cold Virus in India : इंफ्लुएंजा ए’ के चलते फैल रही खांसी और बुखार !  एंटीबायोटिक दवाओं के कम उपयोग की कही बात

नई दिल्ली।  भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के विशेषज्ञों ने कहा है कि भारत में पिछले दो-तीन महीने से लगातार खांसी और किसी-किसी मामले में बुखार के साथ खांसी होने का कारण ‘इन्फ्लुएंजा ए’ का उपस्वरूप ‘एच3एन2’ है।

Advertisment

आईलीएमआर एक्सपर्ट ने दी जानकारी

आईसीएमआर के वैज्ञानिकों ने कहा कि पिछले दो-तीन महीने से व्यापक रूप से व्याप्त एच3एन2 अन्य उपस्वरूपों की तुलना में रोगी के अस्पताल में भर्ती होने का बड़ा कारण है। आईसीएमआर ‘वायरस रिसर्च एंड डायग्नोस्टिक लेबोरेटरीज नेटवर्क’ के माध्यम से श्वसन वायरस के कारण होने वाली बीमारियों पर कड़ी नजर रखे हुए है। उन्होंने वायरस से लोगों को बचाने के लिए एक सूची जारी की है, जिसमें बताया गया है कि उन्हें क्या करना चाहिए और क्या नहीं।

एंटीबायोटिक दवाओं के उपयोग के लिए किया आगाह

दूसरी ओर, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (एमआईए) ने देश भर में खांसी, जुकाम और जी मिचलाने के बढ़ते मामलों के बीच एंटीबायोटिक दवाओं के अत्यधिक उपयोग को लेकर आगाह किया है। आईएमए ने कहा कि मौसमी बुखार पांच से सात दिनों तक रहेगा। आईएमए की एक स्थायी समिति ने कहा कि बुखार तीन दिन में खत्म हो जाएगा, लेकिन खांसी तीन हफ्ते तक बरकरार रह सकती है।

india सर्दी H3N2 cases in india H3N2 virus IMA advice एच3एन2 वायरस क्या एंटीबायोटिक खांसी मौसमी बुखार
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें