Advertisment

MP News: हरदा में समिति प्रबंधको की मिलीभगत से मूँग खरीदी में  हो रहा भ्र्ष्टाचार, जानिए पूरा मामला?

जिला उपार्जन समिति ने सुल्तानपुर वेयर हाउस में घटिया मूंग खरीदी कर रही है। छह समितियों के प्रबंधकों पर 25-25 हजार रुपए का अर्थदंड लगाया है।

author-image
Agnesh Parashar
MP News: हरदा में समिति प्रबंधको की मिलीभगत से मूँग खरीदी में  हो रहा भ्र्ष्टाचार, जानिए पूरा मामला?

हरदा। जिला उपार्जन समिति ने सुल्तानपुर वेयर हाउस में घटिया मूंग खरीदी कर रही है। छह समितियों के प्रबंधकों पर 25-25 हजार रुपए का अर्थदंड लगाया है। समिति ने सात दिन में मूंग की अपग्रेड करना होगी। इसके बाद जांच समिति दोबारा जांच करेगी। इसमें सैंपल लिए जाएंगे। उपार्जन समिति ने सर्वेयरों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के लिए कंपनी के स्टेट हेड को भी पत्र लिखा है।

Advertisment

दरअसल, सरकारी मूँग खरीदी केंद्रों में समिति प्रबंधकों की मिलीभगत से अमानक मूँग खरीद कर भ्र्ष्टाचार का मामला उजागर हुआ है। जांच दल ने अब अमानक मूँग किसानों को वापस लौटने ओर  6 उपार्जन केंद्रों के प्रबंधकों पर 25 - 25 हजार रुपए का अर्थदंड लगाया है।

49 उपार्जन केन्द्र है स्थापित

हरदा जिले में समर्थन मूल्य पर मूँग उपार्जन हेतु 49 उपार्जन केन्द्र स्थापित किए गए है सभी उपार्जन केन्द्रो पर सेवा सहकारी समिति, FPC अथवा स्वसहायता समूह के माध्यम से मूंग उपार्जन का कार्य किया जा रहा है। प्रत्येक उपार्जन केन्द्र पर नाफेड द्वारा अनुबंधित NCML कंपनी के सर्वेयरों को FAQ हेतु नियुक्त किया गया है।

विगत दिनों शाखा प्रबंधक, म.प्र.वेयर हाउसिंग लॉजिस्टिक कार्पोरेशन शाखा सुल्तानपुर में 7 मूंग उपार्जन केन्द्र स्थापित किये गये यहां के शाखा प्रबंधक द्वारा शिकायत की गई  कुछ केंद्रों पर अमानक मूंग का उपार्जन किया गया है।

Advertisment

कलेक्टर ने दिए थे निर्देश

शाखा प्रबंधक की शिकायत पर कलेक्टर ऋषि गर्ग के निर्देश पर जांच दल गठित किया गया था। जिसमें सहायक संचालक कृषि संजय यादव नाफेड के क्षेत्रीय अधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह सर्वेयर सुपरवायजर अनिल झारियां, विपणन संघ के क्षेत्रीय सहायक अनुपम काशिव, जिला प्रबंधक वेयर हाउस कार्पोरेशन  पवन बेनल एवं शाखा प्रबंधक नरेन्द्र मंडलोई को सम्मिलित किया।

25 - 25 हजार का लगा जुर्माना

गया इस जांच दल को 2 दिवस मे अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया जांच में 7 में से 6 समितियों के 1-2 स्टैक में मानक स्तर का मूंग नही पाया गया कलेक्टर गर्ग की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से 6 उपार्जन केन्द्रो के प्रबंधको को 25 - 25 हजार रुपये के  अर्थदंड से दंडित किया गया ।

किसान कांग्रेस का आरोप है कि इन उपार्जन केंद्रों के प्रबंधको को कृषिमंत्री का संरक्षण प्राप्त है। किसानों से 3 से 5 हज़ार रुपए लेकर मूँग तोला गया है और व्यापारियों के मूँग को किसानों का बताकर किसानों को बदनाम किया जा रहा है कई बार शिकायत करने पर भी कोई कार्यवाही नही की गई।

Advertisment

ये भी पढ़ें: 

Lexus: लेक्सस पुरानी कारों के बाजार में उतरने को तैयार, 2025 तक भारत में पेश करेगी पहला इलेक्ट्रिक वाहन

IND vs WI: विराट कोहली से मिलकर रो पड़ी विंडीज खिलाड़ी की मां, देखिए वीडियो

Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा ने पकड़ी रफ्तार, अमरनाथ यात्रा के लिए 3,000 से अधिक श्रद्धालुओं का नया जत्था रवाना

Advertisment

Rajasthan News: राजस्थान के इस जिले में पिछले पोर्नोग्राफी के सबसे ज्यादा मामले दर्ज, पढ़ें विस्तार से पूरा खबर

MP news मप्र न्यूज harda news Corruption in Moong Purchase Procurement Committee हरदा न्यूज
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें