Advertisment

CG News: करोड़ों की लागत से बनने वाले अस्पताल भवन में भ्रष्टाचार, अफसरों के निर्देश पर ढहाए गए पिलर

जिले में विकास कार्यों के नाम पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। निर्माण गुणवत्ता हाशिये पर लेकिन निर्माण कार्य जोरों पर हैं।

author-image
Agnesh Parashar
CG News: करोड़ों की लागत से बनने वाले अस्पताल भवन में भ्रष्टाचार, अफसरों के निर्देश पर ढहाए गए पिलर

दंतेवाडा। जिले में विकास कार्यों के नाम पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। निर्माण कार्यों की गुणवत्ता हाशिये पर लेकिन निर्माण कार्य जोरों पर हैं।

Advertisment

ऐसा ही एक मामला कटेकल्याण से सामने में आया है। जहां पर चार करोड़ की लागत से बनने वाले अस्पताल भवन में कई खामियां नजर आ रही हैं।

भवन में किया जा घटिया निर्माण

यहां भवन के कई पिलर ऐसे है जिनमें सरिया ही नहीं लगा। इसी तरह भवन के फर्श में तो केवल मिट्टी डालकर फिलिंग का काम किया जा रहा है।

इसके साथ ही भवन की दीवालों में उपयोग किए जानें वाले ईंटें भी टूटी-फूटी ही लगाई जा रही हैं।

Advertisment

publive-image

जेसीबी से पिलर को ढहाया गया

बीते कई महीनों से यह काम ऐसे ही चल रहा है, इस ओर जिम्मेदार अधिकारियों का कोई ध्यान गया जब पिलर लोग हाथ ही हिलाने लगे और इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा।

तब जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मौक पर जेसीबी भेज कर संबंधित पिलर ढहा दिया। अधिकारियों ने नया पिलर बनाने की बात भी कही है।

नियम विरूद्ध दिया गया है भवन का ठेका

हॉस्पिटल निर्माण की शुरुआत में ही भ्रष्टाचार की शुरुआत हो गई थी।

चार करोड़ की रकम से बनने वाले हॉस्पिटल का ठेका नियम विरूद्ध पहले तो ग्राम पंचायत को दे दिया गया इसके बाद निर्माण का काम ग्राम पंचायत से न करवाते हुए जगदलपुर के ठेकेदार से करवाया गया।

Advertisment

दंतेवाड़ा कलेक्टर विनीत नंदनवार ने कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा हूं।

कालम जेसीबी से क्षतिग्रस्त हो गया था। नया कालम बनवाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:

Assembly Election: विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस CWC की बैठक, उम्मीदवारों के नामों पर हुआ मंथन

Sarva Pitru Amavasya 2023: सर्वपितृ अमावस्या-शनिवार का महासंयोग आज, पितरों को खुश रखने का आखिरी मौका

Advertisment

Operation Ajay: इजरायल से भारतीयों का दूसरा जत्था पहुंचा दिल्ली, तेल अवीव से आए हैं 235 लोग

Weather Update Today: दिल्ली-NCR में छाए रहेंगे बादल, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हा

Night Shift Duty: क्या आप भी करते हैं नाइट शिफ्ट? Memory Loss का हो सकता है खतरा

दंतेवाडा  न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, कटेकल्याण अस्पताल निर्माण, दंतेवाड़ा कलेक्टर, कटेकल्याण भवन निर्माण भ्रष्टाचार, Dantewada News, Chhattisgarh News, Katekalyan Hospital Construction, Dantewada Collector, Katekalyan Building Construction Corruption

chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज dantewada news Dantewada Collector Katekalyan Building Construction Corruption Katekalyan Hospital Construction दंतेवाडा  न्यूज
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें