Advertisment

Vrindavan: काशी विश्वनाथ की तर्ज पर बनेगा ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर का कॉरिडोर, प्रस्ताव तैयार

Vrindavan: काशी विश्वनाथ की तर्ज पर बनेगा ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर का कॉरिडोर, प्रस्ताव तैयार Corridor of Thakur Banke Bihari temple will be built on the lines of Kashi Vishwanath sm

author-image
Bansal News
Vrindavan: काशी विश्वनाथ की तर्ज पर बनेगा ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर का कॉरिडोर, प्रस्ताव तैयार

मथुरा। भगवान बांके बिहारी के श्रद्धालुओं के लिए एक अच्छी खबर आ रही है। वृंदावन स्थित भगवान बांके बिहारी मंदिर में जन्माष्टमी के दिन मंगला आरती के समय हुई भगदड़ में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी जिसके बाद अब प्रशासन काफी मुस्तैद नज़र आ रहा है। जैसे ही श्रद्धालुओं की मौत की खबर लगी उसके बाद शासन ने पूरे मामले की जांच के लिए रविवार सुबह दो सदस्यीय समिति बनाई जो इस पूरे मामले पर रिपोर्ट तलब करेगी। घटने के बाद प्रदेश मंत्री चौ लक्ष्मी नारायण बांके बिहारी मंदिर पहुंचकर स्थित का जयजा लिया। इसके बाद उन्होंने ऐलान कर दिया कि मथुरा में काशी से बड़ा बांके बिहारी का कॉरिडोर बनेगा। उन्होंने बताया कि मुख्य्मंत्री से बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर बनाने की चर्चा हो गई है।

Advertisment

मंत्री ने बताया कि इस घटना की पूरी रिपोर्ट आने कि बाद मुख्य्मंत्री को सौंपी जाएगी। भविष्य में ऐसी घटनाओ से बचने कि लिए शासन सारे इंतजाम कर रही है। इन सभी घटनाओ से बचने कि लिए जिला प्रशासन, गोस्वामी समाज व मंदिर प्रबंधन से सुझाव लिए जायेंगे। मंत्री ने बताया कि इतिहास में अभी तक जन्माष्टमी के मौके पर कभी इतनी भीड़ नहीं देखने को मिली जितनी इस बार देखने को मिली। इस बार 50 लाख से अधिक श्रद्धालु ब्रजवास पर रहे। वहां की गालिया इतनी सकरी है कि भीड़ अधिक होने की वजह से वंहा पैदल चलना मुश्किल होता है। एंबुलेंस तो बड़ी दूर की बात है।

काशी विश्वनथ से भी भव्य होगा कॉरिडोर

मंत्री लक्ष्मी नारायण ने बताया कि दो केबिनेट बैठकों में भव्य कॉरिडोर बनाने कि बात मुख्यमंत्री कि सामने रखी जा चुकी है। बिहारी जी के मंदिर से जमुना जी तक विशाल कॉरिडोर का निर्माण कराया जाएगा। जिसमें एक बार में 60 से 70 हजार श्रद्धालु एक बार में दर्शन कर सकते है।ये विशाल कॉरिडोर लगभग 250 करोड़ के लागत से बनकर तैयार होगा। जिसका खर्च बांके बिहारी ट्रस्ट ही उठाएगा।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें