Advertisment

निगम के अस्पताल टीकाकरण के पहले चरण में नहीं हैं शामिल

author-image
Bhasha
देश में रविवार तक कुल 2,24,301 लाभार्थियों को कोविड-19 का टीका लगाया गया: सरकार

नयी दिल्ली, 16 जनवरी (भाषा) उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) के महापौर जय प्रकाश शनिवार को दिल्ली सरकार के लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल के कोविड-19 टीकाकरण केंद्र गये लेकिन उन्होंने इस टीकाकरण अभियान के पहले चरण में 81 केंद्रों की सूची में नगर निगम के अस्पतालों को शामिल नहीं किये जाने पर अफसोस जताया।

Advertisment

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बाद में पत्रकारों से कहा कि यह निर्णय निगम के कर्मियों की हड़ताल के चलते लिया गया।

उत्तरी दिल्ली नगर निगम के चार अस्पतालों-- हिंदू राव अस्तपाल, कस्तूरबा अस्पताल, गिरधारी लाल मातृत्व अस्पताल और राजन बाबू टीबी अस्पातल को टीकाकरण से पहले पूर्वाभ्यास के लिए चुना गया था।

टीकाकरण केंद्रों की संख्या प्रारंभ में 89 तय की गयी थी जिसे बाद में घटाकर 75 किया गया और फिर बढ़ाकर 81 कर दिया गया।

Advertisment

वरिष्ठ भाजपा नेता विजय गोयल और जय प्रकाश टीकाकरण शुरू होने से पहले लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल गये ।

प्रकाश ने कहा कि एनडीएमसी के अस्पताल इस चरण का हिस्सा नहीं हैं जबकि वे पूर्वाभ्यास में शामिल थे, आशा है कि वे अगले चरण का हिस्सा होंगे।

भाषा राजकुमार नेत्रपाल शोभना

शोभना

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें