/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/National-Bansal-News.jpeg)
नयी दिल्ली, 16 जनवरी (भाषा) उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) के महापौर जय प्रकाश शनिवार को दिल्ली सरकार के लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल के कोविड-19 टीकाकरण केंद्र गये लेकिन उन्होंने इस टीकाकरण अभियान के पहले चरण में 81 केंद्रों की सूची में नगर निगम के अस्पतालों को शामिल नहीं किये जाने पर अफसोस जताया।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बाद में पत्रकारों से कहा कि यह निर्णय निगम के कर्मियों की हड़ताल के चलते लिया गया।
उत्तरी दिल्ली नगर निगम के चार अस्पतालों-- हिंदू राव अस्तपाल, कस्तूरबा अस्पताल, गिरधारी लाल मातृत्व अस्पताल और राजन बाबू टीबी अस्पातल को टीकाकरण से पहले पूर्वाभ्यास के लिए चुना गया था।
टीकाकरण केंद्रों की संख्या प्रारंभ में 89 तय की गयी थी जिसे बाद में घटाकर 75 किया गया और फिर बढ़ाकर 81 कर दिया गया।
वरिष्ठ भाजपा नेता विजय गोयल और जय प्रकाश टीकाकरण शुरू होने से पहले लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल गये ।
प्रकाश ने कहा कि एनडीएमसी के अस्पताल इस चरण का हिस्सा नहीं हैं जबकि वे पूर्वाभ्यास में शामिल थे, आशा है कि वे अगले चरण का हिस्सा होंगे।
भाषा राजकुमार नेत्रपाल शोभना
शोभना
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें