/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CG-News.webp)
Chhattisgarh News: प्रदेश की राजधानी रायपुर के मिठाई दुकानों में नगर निगम की टीम ने सोमवार को छापा मार कार्रवाई की। इसी के तहत शंकर नगर में देहली स्वीट्स और ग्वाला रेस्टोरेंटर पर निगम ने 7 हजार रुपए का जुर्माना किया। निगम को शिकायत मिली थी कि दोनों ही दुकानों में खराब मिठाई की बिक्री की जा रही है।
गंदगी और खराब मिठाईयां मिलीं
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/action1-300x225.webp)
रायपुर नगर निगम जोन 9 की टीम सोमवार को दोनों दुकानों में पहुंची और ग्वाला रेस्टोरेंट और देहली स्वीट्स में गंदगी पाई गई और दोनों ही दुकानों में चैकिंग के दौरान खराब मिठाईयां मिलीं। जोन स्वास्थ्य अधिकारी ने कड़ी चेतावनी देते हुए देहली स्वीट्स पर 5000 रुपए और ग्वाला रेस्टोरेंट पर 2000 रुपए का जुर्माना (Chhattisgarh News) लगाया।
औचक निरीक्षण और कार्रवाई जारी रहेगी
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Action2-300x225.webp)
दिवाली में मिठाईयों की जांच के लिए रायपुर नगर निगम की टीम शहर के अलग-अलग दुकानों में जाकर औचक निरीक्षण कर रही है। रायपुर निगम के अफसरों ने बताया कि किसी भी दुकानों में अगर गंदगी, खराब सामानों की बिक्री होने की शिकायत मिली तो तत्काल कार्रवाई की (Chhattisgarh News) जाएगी।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में SAS अफसरों के ट्रांसफर: कई नगर निगम के कमिश्नर और जिला पंचायत सीईओ बदले
खाद्य और औषधी प्रशासन की टीम ने लिए 100 से अधिक सैंपल
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/action3-300x225.webp)
दिवाली त्योहार को देखते हुए खाद्य एवं औषधी प्रशासन (फूड विभाग) विभाग की टीम शहर के अलग-अलग मिठाई दुकान, होटल,रेस्टोरेंट में छापा मारकर सैंपल कलेक्ट कर रही है। 100 से अधिक दुकानों से 40 विधिक नमूने और 65 सर्विलेंस नमूने लिए गए (Chhattisgarh News) हैं। जिनमें कलाकंद, खोवा, दूध केक, पेड़ा लड्डू, मलाई पेड़ा, दाल, चावल, सूजी, बेसन मैदा, रसगुल्ला, तेल, अचार नमकीन, बर्फी, गुलाब जामुन, पेड़ा, मोमोज का सैंपल लिया गया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें