CoronaVirus: कोरोना से सुधरने लगे हालात, आज 60 द‍िन बाद सबसे कम मामले, पॉजिटिविटी रेट 1.93 फीसदी हुई

CoronaVirus: कोरोना से सुधरने लगे हालात, आज 60 द‍िन बाद सबसे कम मामले, पॉजिटिविटी रेट 1.93 फीसदी हुई

corona

नई दिल्ली। (भाषा) दिल्ली में कोरोना वायरस के 1491 नए मरीजों की पुष्टि हुई जबकि संक्रमण के कारण 130 रोगियों की मौत हो गई। वहीं संक्रमण दर घटकर 1.93 फीसदी पर आ गई है। दिल्ली में 24 मार्च के बाद से एक दिन में संक्रमण के सबसे कम मामले आए हैं। राष्ट्रीय राजधानी में 24 मार्च को 1254 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। यह लगातार चौथा दिन है जब राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों की संख्या दो हजार से कम है। स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने ट्वीट किया, ‘‘संक्रमण दर 1.93 प्रतिशत हो गई है और संक्रमण के 1491 मामले आए हैं।

पिछले दो महीनों में सबसे कम हैं

ये पिछले दो महीनों में सबसे कम हैं। हमें अब भी सभी एहतियाती उपाय करने और कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करने की जरूरत है।’’ दिल्ली में 15 अप्रैल के बाद से मौत के सबसे कम मामले आए हैं। राष्ट्रीय राजधानी में 15 अप्रैल को 112 लोगों की मौत हो गयी थी। उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण दर भी 1.93 प्रतिशत हो गयी है जो 27 मार्च के बाद से सबसे कम है। दिल्ली में 27 मार्च को संक्रमण दर 1.70 प्रतिशत थी।

पॉजिटिविटी रेट हुई 1.93 फीसदी

राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को 1568 नए मामले आए थे और 156 लोगों की मौत हो गई थी जबकि संक्रमण दर 2.14 प्रतिशत थी। नए बुलेटिन के मुताबिक, 130 मौतों के साथ ही मृतक संख्या 23,695 हो गई है। दिल्ली में 20 अप्रैल को सबसे ज्यादा 28,000 से अधिक मामले आए थे जबकि दो मई को 407 लोगों की मौत हुई थी। बुधवार के स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक 77,103 नमूनों की जांच की गई है। इनमें से 53,542 नमूनों की जांच आरटी-पीसीआर तरीके से और 23,561 नमूनों की जांच रैपिड एंटीजन तरीके से की गयी। नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,21,477 हो गई है जबकि 13,78,634 लोग ठीक हो चुके हैं। एक दिन पहले उपचाराधीन मरीजों की संख्या 21,739 थी जो अब 19,148 हो गयी है। बुलेटिन के मुताबिक गृह पृथक-वास में 10,079 मरीज हैं जबकि निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या 36,873 है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password