Advertisment

Coronavirus: चीन में कोरोना से मचा हाहाकार, दस्तावेज लीक होने से हुए बड़ा खुलासा

author-image
Bansal News
Coronavirus: चीन में कोरोना से मचा हाहाकार, दस्तावेज लीक होने से हुए बड़ा खुलासा

बीजिंग। चीन में अस्पतालों में लाखों की संख्या में कोविड-19 के मामले सामने आ रहे हैं और मुर्दाघर शवों से भरे पड़े हैं। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, देश में एक दिसंबर से संक्रमण के लाखों मामले सामने आए हैं और सरकार ने अब प्रभावित लोगों की मदद के लिए 'इंटरनेट अस्पताल' खोलने की अनुमति दे दी है, ताकि चिकित्सा केंद्रों पर भार कम हो सके। अधिकारियों ने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि इस सप्ताह मंगलवार तक संक्रमण के लगभग तीन करोड़ 70 लाख नए मामले थे।

Advertisment

हांगकांग से प्रकाशित अखबार साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने खबर दी कि कथित तौर पर चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के एक लीक हुए दस्तावेज के अनुसार एक दिसंबर से 20 दिसंबर के बीच 24 करोड़ 80 लाख लोग यानी करीब 17.56 प्रतिशत आबादी कोविड से प्रभावित हुई। चीन द्वारा इस महीने की शुरुआत में शून्य कोविड नीति में एकदम ढील दिए जाने के बाद देश में संक्रमण के मामलों में जबर्दस्त वृद्धि हुई है। दो चीनी शहरों में स्वास्थ्य अधिकारी हर दिन लाखों मामलों की सूचना दे रहे हैं। शहर के स्वास्थ्य आयोग के प्रमुख बो ताओ के अनुसार, पूर्वी प्रांत शेडोंग के छिंगदाओ शहर में हर दिन लगभग 4,90,000-5,30,000 लोग संक्रमित हो रहे हैं।

बो ने शुक्रवार को कहा कि यह संख्या निगरानी के आंकड़ों पर आधारित है और शनिवार और रविवार को इसके 10 फीसदी बढ़ने की उम्मीद है। अखबार के अनुसार, दक्षिणी प्रांत ग्वांगडोंग के डोंगगुआन में शहर के स्वास्थ्य आयोग ने शुक्रवार को कहा कि हर दिन 2,50,000 से 300,000 लोग संक्रमित हो रहे हैं। इसने कहा कि कंप्यूटर मॉडलिंग पर आधारित संक्रमण दर बढ़ रही है और 'कई चिकित्सा संस्थान तथा कर्मचारी अभूतपूर्व गंभीर चुनौतियों और भारी दबाव का सामना कर रहे हैं।’’ इस बीच, चीन सरकार ने देश के स्वास्थ्य प्रतिष्ठानों पर भार कम करने के लिए ‘इंटरनेट अस्पतालों’ को पहली बार मंजूरी दी है।

कोरोना वायरस covid 19 coronavirus corona in india covid protocol भारत में कोरोना china news Covid-19 In China covid new variant Covid cases in a day Covid In India china world hindi news global record Virus Reproduce कोविड का नया वेरिएंट कोविड प्रोटोकॉल
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें