Advertisment

CoronaVirus: अब कहर बनी कोरोना की लहर, कम आए एक्टिव केस पर मौतों का आंकड़ा डरा रहा

CoronaVirus: अब कहर बनी कोरोना की लहर, कम आए एक्टिव केस पर मौतों का आंकड़ा डरा रहा, CoronaVirus wave now wreaks havoc fear of death on active case

author-image
Shreya Bhatia
Corona Virus: प्रदेश में नहीं थम रहा कोरोना का तांडव, 24 घंटे में कोरोना के 1930 नए मामले, 68 की गई जान

मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में बुधवार को बुधवार को कोरोना के नए मामलों (New Covid Cases) में वृद्धि देखी गई। बीते 24 घंटे के दौरान राज्य में 34 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। वहीं 594 लोगों ने महामारी से जान गंवाई है। कल के मुकाबले आज राज्य में ज्यादा मामले आए सामने आए हैं. कल पूरे राज्य में 28438 मामले सामने आए थे।

Advertisment

बुधवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 51457 लोग डिस्चार्ज होकर घर लौट गए। राज्य में अब तक कोरोना से कुल 84371 लोगों की हो मौत चुकी है. वहीं राजधानी मुंबई में 24 घंटे में 1350 कोरोना के नए मामले आए सामने, जबकि 57 की मौत हो गई। मुंबई में भी एक दिन पहले कम मामले आए थे. मंगलवार को शहर में 953 मामले आए थे।

अमरावती ने बढ़ाई चिंता
इससे पहले खबर आई थी कि राज्य के अमरावती जिले में लॉकडाउन बेअसर साबित हो रहा है। जिले में दूसरी बार मामलों में बढ़त दर्ज की जा रही है। खास बात है कि अमरावती राज्य के उन जिलों में शामिल है, जहां दूसरी लहर की दस्तक सबसे पहले हुई थी। बीते कुछ समय में यवतमाल और बुलढाना में भी मामलों में बढ़त देखी गई है।

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें