/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/corona-news-1-1.jpg)
मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में बुधवार को बुधवार को कोरोना के नए मामलों (New Covid Cases) में वृद्धि देखी गई। बीते 24 घंटे के दौरान राज्य में 34 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। वहीं 594 लोगों ने महामारी से जान गंवाई है। कल के मुकाबले आज राज्य में ज्यादा मामले आए सामने आए हैं. कल पूरे राज्य में 28438 मामले सामने आए थे।
Maharashtra reports 34,031 new #COVID19 cases, 51,457 recoveries and 594 deaths in the last 24 hours
Total cases 54,67,537
Total recoveries 49,78,937 (recovery rate 91.06%)
Death toll 84,371
Active cases 4,01,695 pic.twitter.com/KkLLMRjYh1— ANI (@ANI) May 19, 2021
बुधवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 51457 लोग डिस्चार्ज होकर घर लौट गए। राज्य में अब तक कोरोना से कुल 84371 लोगों की हो मौत चुकी है. वहीं राजधानी मुंबई में 24 घंटे में 1350 कोरोना के नए मामले आए सामने, जबकि 57 की मौत हो गई। मुंबई में भी एक दिन पहले कम मामले आए थे. मंगलवार को शहर में 953 मामले आए थे।
अमरावती ने बढ़ाई चिंता
इससे पहले खबर आई थी कि राज्य के अमरावती जिले में लॉकडाउन बेअसर साबित हो रहा है। जिले में दूसरी बार मामलों में बढ़त दर्ज की जा रही है। खास बात है कि अमरावती राज्य के उन जिलों में शामिल है, जहां दूसरी लहर की दस्तक सबसे पहले हुई थी। बीते कुछ समय में यवतमाल और बुलढाना में भी मामलों में बढ़त देखी गई है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us