CoronaVirus: अब कहर बनी कोरोना की लहर, 24 घंटों में 8,398 नए मरीज, सिर्फ 39% मौतें बीते 17 दिनों में

CoronaVirus: अब कहर बनी कोरोना की लहर, 24 घंटों में 8,398 नए मरीज, सिर्फ 39% मौतें बीते 17 दिनों में

जयपुर। (भाषा) राजस्थान में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 8,398 नये मामले सामने आये, वहीं इस घातक संक्रमण से और 146 लोगों की मौत हो गई है। राज्य में अब तक महामारी से मरने वालों की संख्या 7080 पहुंच गई है। चिकित्सा विभाग द्वारा मंगलवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना वायरस से संक्रमित 25,160 लोगों के ठीक होने से राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कमी आई है।

सबसे ज्यादा मौतें जयपुर जिले में
राज्य में सबसे अधिक मौत वाले पांच जिले जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, बीकानेर और कोटा हैं। इनमें से सबसे ज्यादा 815 मौतें जयपुर में हुई हैं। बाकी 4 जिलों में 857 लोगों ने जान गंवाई है।

जिला अब तक कुल मौत अप्रैल 2021 17 मई तक
जयपुर 1578 241 815
जोधपुर 952 290 354
उदयपुर 534 156 248
बीकानेर 394 70 157
कोटा 378 111 98

वहीं मंगलवार को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 8,398 नये मामलों में जयपुर में 2,676 , जोधपुर में 620, उदयपुर में 550, अलवर में 401, सीकर में 397, कोटा में 367, भरतपुर में 359 शामिल हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 146 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक इस घातक बीमारी से कुल 7,080 लोगों की मौत हो चुकी है।

आंकड़ों के अनुसार राज्य में अभी 1,59,455 कोरोना संक्रमित मरीज उपचाराधीन है। सोमवार को यह संख्या 1,76,363 थी। बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को इस संक्रमण से 25,160 लोग ठीक हुए। राज्य में अब तक 7,13,129 लोग इस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।भाषा कुंज पृथ्वी अर्पणाअर्पणा

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password