Advertisment

Coronavirus Vaccine: क्या मौजूदा वैक्सीन कोरोना के नए वेरिएंट्स पर अब भी होगी असरदार? लोगों की बढ़ी चिंता का ये है जवाब

Coronavirus Vaccine Impact Analysis , खासकर यह कि क्या मौजूदा वैक्सीन इस पर असर करेगी? ये एक बड़ा सवाल है, जो हर भारतीय के जेहन में जरूर आ रहा होगा

author-image
anjali pandey
Coronavirus Vaccine: क्या मौजूदा वैक्सीन कोरोना के नए वेरिएंट्स पर अब भी होगी असरदार? लोगों की बढ़ी चिंता का ये है जवाब

COVID-19 Vaccine: देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार एक बार फिर बढ़ने लगी है। सक्रिय मामलों की संख्या एक बार फिर 1000 के पार पहुंच चुकी है, जिससे लोगों में चिंता बढ़ गई है। इसी बीच कोरोना वायरस के दो नए वेरिएंट्स की पहचान हुई है। इन नए वेरिएंट्स को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं, खासकर यह कि क्या मौजूदा वैक्सीन इस पर असर करेगी? ये एक बड़ा सवाल है, जो हर भारतीय के जेहन में जरूर आ रहा होगा।

Advertisment

पहले जानिए नए वेरिएंट्स के लक्षण

शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, इन नए वेरिएंट्स से संक्रमित लोगों में हल्के लक्षण देखे जा रहे हैं जैसे-

  • सर्दी-जुकाम
  • हल्का बुखार
  • खांसी
  • शरीर में दर्द

हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि शुरुआत में भले ही लक्षण मामूली हों, लेकिन इन्हें नजरअंदाज करना खतरनाक हो सकता है। संक्रमण तेजी से फैल सकता है और गंभीर रूप ले सकता है।

क्या मौजूदा वैक्सीन इन वेरिएंट्स पर काम करेगी?

विशेषज्ञों के अनुसार, लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। वायरस समय-समय पर म्यूटेशन से खुद को बदलता है, जिससे नए वेरिएंट्स सामने आते हैं। हालांकि इन वेरिएंट्स पर वैक्सीन का असर थोड़ा कम हो सकता है, लेकिन वैक्सीन पूरी तरह बेअसर नहीं होती। इसका मतलब है कि वैक्सीन लेने वाले लोगों में गंभीर लक्षणों की आशंका कम रहती है और उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की नौबत कम आती है।

Advertisment

कैसे रखें खुद को सुरक्षित?

  • भीड़भाड़ वाली जगहों में मास्क पहनें।
  • साबुन या सैनिटाइज़र से नियमित रूप से हाथ धोएं।
  • बुखार, सर्दी, खांसी होने पर तुरंत आइसोलेट हों और कोविड टेस्ट कराएं।
  • कोविड वैक्सीन की सभी आवश्यक डोज़ लें, बूस्टर डोज़ भी शामिल।
  • संतुलित आहार लें और रोज़ाना व्यायाम करें।

ये भी पढ़ें: Birth Death Certificate Fee Rules: जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अब देनी होगी फीस, जानें नगर निगम की नई व्यवस्था

covid 19 vaccination covid 19 vaccine corona mutation COVID-19 Vaccine Effectiveness कोरोना नए वेरिएंट्स कोरोना वैक्सीन असर कोरोना संक्रमण बढ़ा कोविड एक्टिव केस कोरोना वैक्सीन प्रभाव कोविड म्यूटेशन वैक्सीन से बचाव कोरोना हल्के लक्षण कोविड सावधानी कोरोना एक्सपर्ट राय corona new variants covid vaccine effectiveness rising covid cases covid active cases vaccine protection mild covid symptoms covid expert opinion booster dose protection corona safety tips
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें