नई दिल्ली: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए वैक्सीन ही एक मात्र सहारा बचा है, जिससे लोगों की उम्मीदें जुड़ी हुई है। कई देशों में कोरोना वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है। जिनमें से भारत बायोटेक की बनाई वैक्सीन Covaxin का भी इंसानों पर ट्रायल के लिए दूसरे फेज की अनुमति ली जा रही है। जैसे ही अनुमति मिलेगी वैसे ही दूसरे फैज का ट्रायल शुरु हो जाएगा। पहले फेज में यह वैक्सीन पूरी तरह सेफ पाई गई। देशभर में 375 लोगों पर इसका ट्रायल किया गया था। अब दूसरे फेज में इस वैक्सीन का 380 लोगों पर ट्रायल होना चाहिए।
लेकिन कोरोना वैक्सीन को लेकर WHO ने बड़ा बयान दिया है। जिससे की जनता को झटका लग सकता है। जी हां विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोविड वैक्सीन को लेकर कहा है कि- हमारे मानदंडों के अनुसार, क्लिनिकल ट्रायल के एडवांस स्टेज में पहुंची कोई भी कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीन 50 फीसदी प्रभावी भी नहीं है। WHO ने कहा कि हमें उम्मीद नहीं है कि अगले साल यानी 2021 तक भी दुनिया के सभी लोगों को वैक्सीन की खुराक मिल सकेगी।