Advertisment

Coronavirus Updates: राजधानी की तीन कारागारों में कोरोना विस्फोट, 46 कैदी और 43 कर्मचारी मिले संक्रमित

Coronavirus Updates: राजधानी की तीन कारागारों में कोरोना विस्फोट, 46 कैदी और 43 कर्मचारी मिले संक्रमित Coronavirus Updates: Corona explosion in three jails of the capital, 46 prisoners and 43 employees found infected

author-image
Bansal News
Corona Update: राजधानी के तीन कारागारों में 66 कैदी और 48 कर्मचारी पाए गए कोरोना संक्रमित

नई दिल्ली। दिल्ली के तीन कारागारों में 46 कैदी और 43 कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। कारागार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ सभी संक्रमित कैदी और कर्मी पृथक-वास में हैं और उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है।’’ जेल अधिकारियों द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, रविवार तक संक्रमित पाए गए 46 कैदियों में से 29 तिहाड़ और 17 मंडोली जेल के हैं। संक्रमित पाए गए 43 कर्मचारियों में से तिहाड़ के 25, रोहिणी जेल के 12 और मंडोली जेल के छह कर्मचारी हैं।

Advertisment

अधिकारियों ने बताया कि तिहाड़, मंडोली और रोहिणी जेल परिसर में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कारागार डिस्पेंसरी को ‘कोविड देखभाल केन्द्र’ में तब्दील कर दिया गया है। तिहाड़ में स्थापित एक ऑक्सीजन संयंत्र भी जल्द काम करना शुरू कर देगा। उन कैदियों के लिए कई ‘मेडिकल आइसोलेशन सेल’ स्थापित किए गए हैं, जिनमें संक्रमण के मामूली लक्षण हैं। वहीं, जिन मरीजों में संक्रमण का कोई भी लक्षण नहीं है, उनके लिए कारागार परिसर में ही अलग से ‘पृथकवास कक्ष’ बनाए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि तिहाड़ में 120 बिस्तरों का और मंडोली में 48 बिस्तरों का ‘कोविड देखभाल केन्द्र’ बनाया गया है।

जेल प्रशासन ने बताया कि कैदियों और कर्मचारियों की देखभाल के लिए उन्होंने चार समितियों का गठन किया है। अधिकारियों ने बताया कि जहां तक संभव हो कर्मचारी और कैदी सामाजिक दूरी बनाए रख रहे हैं। कैदियों को अधिकतर समय उनके वार्ड से बाहर नहीं आने दिया जा रहा और कोविड-19 संबंधी नियमों की जानकारी देने के लिए नियमित रूप से जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। आंकड़ों के अनुसार, सात जनवरी तक दिल्ली के तीन कारागार में कुल 18,528 कैदी थे। इनमें से तिहाड़ में 12,669, मंडोली में 4,018 और रोहिणी में 1,841 कैदी थे।

corona coronavirus coronavirus update delhi Delhi News india news in hindi india news coronavirus cases in india Coronavirus India Update Coronavirus India Updates coronavirus updates india headlines latest india news coronavirus india coronavirus cases in delhi Coronavirus delhi Covid cases in Delhi भारत Samachar india Coronavirus Updates delhi covid cases delhi corona update Delhi Corona Cases Delhi Coronavirus delhi coronavirus cases delhi coronavirus update Omicron Cases in Delhi delhi covid delhi weekend curfew news Delhi Coronavirus Updates
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें