Advertisment

Coronavirus Updates: 224 दिन बाद देश में Covid-19 के सबसे कम मामले आए सामने, जानिए संक्रमण से मौत का आंकड़ा...

Coronavirus Updates: 224 दिन बाद देश में Covid-19 के सबसे कम मामले आए सामने, जानिए संक्रमण से मौत का आंकड़ा...Coronavirus Updates: After 224 days, the lowest number of cases of Covid-19 were reported in the country, know the death toll due to infection ...

author-image
Bansal News
CoronaVirus in India: कोरोना की दूसरी लहर काबू में, हफ्ते बाद नए मरीजों की संख्या ठीक होने वालों से ज्यादा

नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 14,313 नए मामले सामने आने के बाद मंगलवार को देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,39,85,920 हो गई। पिछले 224 दिन की अवधि में, एक दिन में सामने आए संक्रमण के यह सबसे कम मामले हैं। वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.04 प्रतिशत हो गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 181 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,50,963 हो गई।

Advertisment

देश में लगातार 18 दिनों से एक दिन में कोविड-19 के 30 हजार से कम और 107 दिन से 50 हजार से कम नए मामले सामने आ रहे हैं। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी कम होकर 2,14,900 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.63 प्रतिशत है। यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 12,447 की कमी दर्ज की गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.04 प्रतिशत हो गई है, जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है।

आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 58,50,38,043 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 11,81,766 नमूनों की जांच सोमवार को की गई। दैनिक संक्रमण दर 1.21 प्रतिशत है, जो पिछले 43 दिनों से तीन प्रतिशत से कम है। वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 1.48 प्रतिशत है, जो पिछले 109 दिन से तीन प्रतिशत से कम बनी हुई है। अभी तक कुल 3,33,20,057 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 95.89 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।

Advertisment

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से जिन 181 लोगों की मौत हुई, उनमें से केरल के 84 लोग और महाराष्ट्र के 36 लोग थे।

देश में संक्रमण से अभी तक कुल 4,50,963 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 1,39,578 लोग, कर्नाटक के 37,895 लोग, तमिलनाडु के 35,796 लोग, केरल के 26,342 लोग, दिल्ली के 25,089 लोग, उत्तर प्रदेश के 22,896 लोग और पश्चिम बंगाल के 18,914 लोग थे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।

corona virus कोरोना वायरस covid 19 coronavirus in India COVID-19 Cases Bansal News coronavirus coronavirus update corona in india bansal Covid Vaccination Covid Vaccine uttarakhand news coronavirus cases in india coronavirus cases coronavirus news coronavirus updates India Coronavirus Update covid 19 vaccine dehradun news coronavirus india covid 19 india coronavirus india news coronavirus death in india Coronavirus update india coronavirus death corona cases in india today coronavirus cases today coronavirus news india covid news covid vaccines Dehradun Hindi Samachar Dehradun News in Hindi Latest Dehradun News in Hindi Covid 19 Live updates vaccination campaign corona update india coronavirus cases india covid vaccination news coronavirus cases daily coronavirus cases deaths Coronavirus cases in India today Coronavirus Cases in India Update Coronavirus death update COVID-19 Cases India Updates COVID-19 Upd vaccination campaign in dehradun
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें