भोपाल: प्रदेश में भी कोरोना (coronavirus) ने रफ्तार पकड़ लिया है। लगातार तीसरे दिन भी कोरोना संक्रमितों (coronaeffected) की संख्या में इजाफा हुआ है। शनिवार को प्रदेश में 1,636 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। राजधानी (bhopal) में मात्र 24 घंटे में 172 नए केस सामने आए।
एमपी में कोरोना मरीज 70 हजार के पार
शनिवार को 1,636 नए मामले सामने आने के बाद मध्य प्रदेश (madhya pradesh) में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 71,880 तक पहुंच गई है। इसी रफ्तार से कोरोना का संक्रमण बढ़ता रहा तो इस माह के अंत तक प्रदेश में कोरोना 1 लाख का आकड़ा पार कर लेगा।
इतने मरीज हुए ठीक
वहीं शनिवार को 1,392 मरीज ठीक होकर घर लौट गए। रिकवरी रेट (MadhyaPradesh Recovery Rate) अच्छा होने के कारण प्रदेश में अब तक कोरोना से 54,649 लोग जंग जीत कर अपने-अपने घर लौट चुके हैं। जिसके बाद अब प्रदेश में 15,658 कुल एक्टिव केस हैं।
जिले का नाम पॉजिटिव केस एक्टिव केस ठीक हुए मरीज
भोपाल 11,437 1,574 9,559
इंदौर 14,315 4,004 9,896
जबलपुर 1,059 1,063 3,586
उज्जैन 1,925 316 1,529
ग्वालियर 6,214 1,758 4,391