Advertisment

Coronavirus Update: महामारी संकट से सीखे गए सबक पर निष्कर्ष निकालना होगी जल्दबाजी- सीतारमण

Coronavirus Update: महामारी संकट से सीखे गए सबक पर निष्कर्ष निकालना होगी जल्दबाजी- सीतारमण Coronavirus Update: It is too early to draw conclusions on the lessons learned from the pandemic crisis - Sitharaman

author-image
Bansal News
Coronavirus Update: महामारी संकट से सीखे गए सबक पर निष्कर्ष निकालना होगी जल्दबाजी- सीतारमण

वाशिंगटन। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत ने कोविड-19 संकट से जो सबक सीखे हैं उन पर निष्कर्ष निकालना जल्दबाजी होगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि महामारी के बाद दुनिया पहले की तरह नहीं होगी। सीतारमण ने कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर आने से बहुत पहले सरकार ने प्रोत्साहन पैकेज दिया था और वह अर्थव्यवस्था के फिर से पटरी पर लौटने का इंतजार कर रही थी।

Advertisment

सीतारमण ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) और विश्व बैंक में अपनी बैठकें खत्म होने के बाद भारतीय पत्रकारों के एक समूह को बताया कि उस चरण के दौरान और दूसरी लहर के बाद, उन्होंने जो कोई भी कदम उठाया उसके लिए ‘‘उनके पास निर्भर रहने के लिए कोई मिसाल’’ नहीं थी। वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘मेरे हिसाब से (कोविड-19 संकट से सीखे गए) सबक पर निष्कर्ष निकालना जल्दबाजी होगी।’’ सीतारमण ने कहा कि वे उस तरह के उपाय नहीं थे, जो भारत अकेले कर रहा था।

उन्होंने कहा कि दुनिया का हर देश इस संकट से प्रभावित हुआ है। वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘इसलिए, तुरंत पीछे पलटकर देखने और पिछले साल के अनुभव पर गौर करने के मामले में मुझे लगता है कि यह कहना थोड़ा जल्दबाजी होगी कि इसे बेहतर तरीके से संभाला जा सकता था।’’ सीतारमण ने कहा, ‘‘जैसा कि मैंने कहा कि पहले से कोई उदाहरण नहीं था और इस छोटी सी डेढ़ साल की अवधि से इसका आकलन करने पर इसकी गुंजाइश सीमित हो सकती है।’’

एक सवाल पर वित्त मंत्री ने कहा कि महामारी के बाद की दुनिया पहले की तरह नहीं होने वाली। सीतारमण ने कहा, ‘‘भारत की प्राथमिकताएं निश्चित रूप से इस तथ्य के आधार पर हैं... जैसा कि हममें से अधिकांश इस बात पर सहमत होंगे कि महामारी के बाद यह वास्तव में वही दुनिया नहीं होगी, चाहे वह विनिर्माण का क्षेत्र हो या श्रम का क्षेत्र।’’ उन्होंने कहा कि मुद्दे पहले की तुलना में काफी अलग होने जा रहे हैं। सीतारमण ने कहा कि वर्तमान में दुनिया भर में बहुत सारे बदलाव हो रहे हैं।

Advertisment

वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘किसी एक क्षेत्र की बात नहीं है, हर क्षेत्र में ऐसा हो रहा है। वैश्विक संस्थानों में निश्चित रूप से बहुत विचार हुआ है। यह भी देखा जा रहा है कि कैसे राष्ट्रों के बीच अधिक से अधिक तालमेल हो सकता है ताकि संसाधनों का बेहतर उपयोग किया जा सके।’’ वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘और जहां तक भविष्य में महामारी या ऐसी आपात स्थिति के लिए तैयार होने के मुद्दे हैं, जहां देशों को एक दूसरे की मदद करने की जरूरत होगी, तो इस बार हमने जो किया, उससे बेहतर करने का तरीका होगा।’’

News hindi news news in hindi Nirmala Sitharaman International News World india news in hindi Latest India News Updates World News in Hindi nirmala sitaraman america USA निर्मला सीतारमण America america world hindi news power crisis International Monetary Fund FM Nirmala Sitharaman Washington DC Covid vaccination in India IMF coal crisis in india india coal crisis india power crisis power crisis in india USIBC world bank American CEO Covid crisis Finance Minister of India harvard kennedy school india coal shortage International Monetary and Financial Committee Sitharaman imf unfccc Union Finance Minister World Bank-IMF meetings कोयला संकट निर्मला सीतारमण कोरोना भारत कोयला संकट भारत कोयले की कमी भारत बिजली संकट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें