Advertisment

Coronavirus Update: देश में 230 दिन बाद Covid-19 के सबसे कम मामले आए सामने, मृतकों की संख्या में भी लगातार कमी

Coronavirus Update: देश में 230 दिन बाद Covid-19 के सबसे कम मामले आए सामने, मृतकों की संख्या में भी लगातार कमी Coronavirus Update: After 230 days, the lowest number of cases of Covid-19 were reported in the country, there is a steady decrease in the number of dead

author-image
Bansal News
Coronavirus Update: देश में 230 दिन बाद Covid-19 के सबसे कम मामले आए सामने, मृतकों की संख्या में भी लगातार कमी

नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 13,596 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,40,81,315 हो गयी जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 1,89,694 रह गयी जो 221 दिनों में सबसे कम है।

Advertisment

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार सुबह जारी आठ बजे तक के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 166 मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 4,52,290 पर पहुंच गयी। कोरोना वायरस के एक दिन में सामने आने वाले नए मामले लगातार 24वें दिन 30,000 से कम हैं और लगातार 113वें दिन संक्रमण के दैनिक मामले 50,000 से कम हैं।

मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.56 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.12 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है। इस महामारी का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में पिछले 24 घंटों में 6,152 की कमी आयी है। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी।

Advertisment

वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को आंकड़े दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।

corona corona update covid 19 coronavirus कोरोना india news in hindi Latest India News Updates coronavirus india live updates Covid Update Coronavirus live Updates corona case in india कोविड coronavirus new cases COVID-19 India Live updates COVID-19 New cases india record covid-19 cases in in last 24 hours Kerala Coronavirus New cases Lowest coronavirus cases new corona case in india statewise corona data
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें