Advertisment

Coronavirus Third Wave: कोरोना से रिकवर होने के 10 महीने तक रहती है कोविड इम्यूनिटी! रिसर्च में खुलासा

Coronavirus Third Wave: कोरोना से रिकवर होने के 10 महीने तक रहती है कोविड इम्यूनिटी! रिसर्च में खुलासा

author-image
News Bansal
Coronavirus Third Wave:  कोरोना से रिकवर होने के 10 महीने तक रहती है कोविड इम्यूनिटी! रिसर्च में खुलासा

नई दिल्ली: कोरोना महामारी पिछले साल से अब तक कई लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है। इस साल कोविड-19 की दूसरी लहर ने तो भारत में मानों तबाही ही मचा दी और कई लोगों को अपना निवाला बना लिया। इससे न सिर्फ व्यस्क बल्कि युवा पीढ़ी भी प्रभावित हुई है। अब तीसरी लहर की संभावनाएं भी जताई जा रही है जिससे की लोगों को अभी से चिंता सता रही है।

Advertisment

इसी बीच वैज्ञानिक तीसरी लहर को लेकर यह प्रयास कर रहे हैं कि इससे लोगों को कैसे बचाया जा सके और साथ ही रिसर्च भी कर रहे हैं कि अगर एक व्यक्ति, जो वायरस से संक्रमित हो चुका है, उसके शरीर में प्रतिरक्षा लंबे समय के लिए विकसित हो जाती है या फिर भी दोबारा संक्रमण का ख़तरा रहता है। जिसमें रिसर्चर्स ने पाया कि-

आईसीएमआर ने बताया क्या कोविड-19 रोगियों के फिर से हो सकता है संक्रमण?

आईसीएमआर द्वारा हुई एक रिसर्च के मुताबिक 1300 मामलों में से करीब 58 या 4.5% मामलों में दोबारा कोरोना संक्रमण होने की संभावनाएं मिली हैं। इन 58 मामलों में 102 दिनों के अंतराल में लोगों की पॉज़ीटिव रिपोर्ट आई थी। हालांकि इस विषय पर और भी ज्यादा शोध की जरूरत है।

कोरोना से रिकवर होने के कितने दिनों तक रहती है कोविड इम्युनिटी?

अगर कोरोना से रिकवर हुए हैं तो उसके एक निश्चित समय के लिए SARs-COV-2 वायरस के प्रति प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो जाती है। इस बात को लेकर कई अध्ययन किए गए हैं, जिसमें से एक रिसर्च नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के केस स्टडीज ने भी कि उसमे पाया गया कि बीमारी से बचाने और इसकी गंभीरता को कम करने के लिए प्रतिरक्षा कोशिकाएं और प्रोटीन, रोगज़नक़ को पहचानना और मारना सीख जाते हैं। लेकिन इम्यूनिटी कितनी समय तक रहती है ये एक बड़ा सवाल है।

Advertisment

इसके अलावा हाल ही में हुए एक अध्ययन के मुताबिक, कोविड से रिकवर हुए मरीज़ों में 10 महीने तक के लिए इम्यूनिटी बनी रह सकती है। यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (UCL) के शोधकर्ताओं की एक टीम द्वारा किए गए एक अध्ययन के अनुसार, अगर एक व्यक्ति को कोविड-19 संक्रमण हो चुका है, तो 10 महीने तक उसका इस संक्रमण से दोबारा बीमार पड़ने का जोखिम कम हो जाता है।

कोरोना वायरस Health and Medicine
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें