भोपाल। मध्य प्रदेश में अब कोरोना वायरस (coronavirus statement in bjp and congress party) की एंट्री हो गई है। बीजेपी के एक मंत्री ने कांग्रेस के दिग्गज नेता को कोरोना वायरस बता दिया जिसके बाद बयानबाजी दोनों पाटियों की ओर से जारी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा है। सीएम ने कहा कि प्रदेश कोरोना से जितना नुकसान नहीं हुआ, उतना दिग्विजय सिंह ने किया।
MP Election 2023 : 75 विधानसभा क्षेत्रों में सर्वे कराएगा निर्वाचन आयोग, इस दिन से शुरू होगा कार्य
कोविड के भरोसे ही प्रदेश की जनता को छोड़ दिया
सीएम ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में एक नहीं दो वैक्सिंग बनी और बाद में कोविड का मुकाबला कर लिया गया नहीं तो कमलनाथ ने तो कोविड के भरोसे ही प्रदेश की जनता को छोड़ दिया था जो करना है कोविड ही करें। आपको बता दे कि मंत्री तुलसी सिलावट ने दिग्विजय सिंह को हाल ही में कोरोना वायरस बताया था। इस पर दिग्विजय सिंह ने पलटवार करते हुए कहा था कि हां मैं बीजेपी और आरएसएस के लिए कोरोना वायरस हूं।
आप लोगों की विचारधारा में संक्रमण
वहीं सीएम शिवराज के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया। दिग्विजय सिंह को कोरोना बताने पर कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट पर निशाना साधा कहा कि ‘कोरोना काल में बैंगलोर में वो हमारे खिलाफ षड्यंत्र कर रहे थे’ बीजेपी मौतों पर राजनीति करती है। अध्यक्ष केके मिश्रा ने कहा कि कोरोना काल में बैंगलोर की होटल में वो हमारे खिलाफ षड्यंत्र कर रहे थे। आपकी पार्टी मौतों पर राजनीति करती है। आप लोगों की विचारधारा में संक्रमण है।