Advertisment

CoronaVirus: कोरोना फिर दिखाने लगा अपना तांडव, बीते 24 घंटे में 2391 नए मामले, 24 लोगों की मौत

CoronaVirus: कोरोना फिर दिखाने लगा अपना तांडव, बीते 24 घंटे में 2391 नए मामले, 24 लोगों की मौत, CoronaVirus started showing high 2391 new cases in last 24 hours 24 people died

author-image
Shreya Bhatia
CoronaVirus in Andhra Pradesh: चौथे दिन भी आंध्र में एक दिन में कोरोना के 20,000 से ज्यादा नए मामले,96 लोगों की मौत

गुवाहाटी। (भाषा) असम में 2,391 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,32,084 हो गयी और 24 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 4,812 हो गयी है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी। असम में वर्तमान में 21,202 लोगों का उपचार चल रहा है। बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 2,854 लोग स्वस्थ हुए हैं जिससे स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 5,04,723 हो गयी है।

Advertisment

राज्य में स्वस्थ होने की दर 94.86 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे के दौरान सामने आए नए मामलों में 234 गोलाघाट से, 228 कामरूप मेट्रो से, 206 जोरहाट से और 141 मामले सोनितपुर से हैं। नए मामलों की पुष्टि पिछले 24 घंटे में 1,33,308 नमूनों की जांच में हुई है और दैनिक संक्रमण दर 1.79 प्रतिशत है। वर्तमान में कोविड-19 से मृत्यु दर 0.90 प्रतिशत है और राज्य में अन्य रोगों से ग्रस्त 1,347 मरीजों की संक्रमण से मौत हुई है। राज्य में अब तक 1,60,04,058 नमूनों की जांच हुई है। कुल 79,05,337 लोगों का टीकाकरण हुआ है जिनमें 13,44,806 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक मिल चुकी हैं।

News corona vaccine bjp Politics national Corona Cases Politics Hindi News population control Guwahati Headlines Guwahati News Guwahati News in Hindi Latest Guwahati News गुवाहाटी Samachar Assam Budget Session assam corona cases Himanta Biswa Sarma National News national sterilization Two children special scheme in assam असम बजट सत्र हेमंत बिस्वा सरमा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें