हाइलाइट्स
- ग्वालियर में फिर बढ़ा कोरोना संक्रमण
- कोरोना के 3 नए पॉजिटिव मरीज मिले
- सभी पॉजिटिव मरीजों को किया क्वारंटीन
ग्वालियर में कोरोना संक्रमण एक बार फिर पांव पसार रहा है। बीते दिनों सामने आए आंकड़ों ने स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। सोमवार को कोरोना के 3 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 53 हो गई है। सभी नए संक्रमित मरीजों को आइसोलेट कर दिया गया है। प्रशासन ने कोविड प्रोटोकॉल को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें : MP Power Cut Complaint: बिजली ट्रिपिंग पर भड़के ऊर्जा मंत्री तोमर, कॉल नहीं उठाने वाले अफसरों की सैलरी बढ़ोतरी पर रोक
हर तीसरा सैंपल आ रहा पॉजिटिव
चौंकाने वाली बात यह है कि हाल के दिनों में हर तीसरे व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। बीते 16 दिनों में 139 सैंपल की जांच की गई, जिनमें से 47 लोगों को संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें 23 डॉक्टर भी शामिल हैं, जो ड्यूटी के दौरान संक्रमित हुए।
कोरोना किट की भारी कमी
हालात गंभीर हैं लेकिन इसके बावजूद जिला अस्पताल में कोरोना टेस्टिंग किट मौजूद नहीं हैं। जांच के लिए सैंपल जीआरएमसी भेजे जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इस समस्या की सूचना भोपाल मुख्यालय को भेजी है और जल्द ही स्थानीय स्तर पर किट की खरीदी की जा सकती है।
ये भी पढ़ें : MP Panchayat Secretary Transfer: भोपाल में एक ही पंचायत में जमे 13 सचिवों का तबादला, 7 दिन में 43 ट्रांसफर, आदेश जारी
14 सैंपल में 4 लोग संक्रमित मिले
सोमवार को किए गए 14 सैंपल की जांच में 4 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से एक जीआरएमसी का डॉक्टर, जबकि तीन अन्य निजी लैब में जांच कराकर पॉजिटिव पाए गए। सभी संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।
संपर्क में आए लोगों की हो रही सीमित जांच
स्वास्थ्य विभाग सिर्फ उन्हीं संपर्क वालों की जांच कर रहा है जिनमें सर्दी, खांसी और बुखार जैसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं। कई मरीज ऐसे भी हैं जिन्हें डॉक्टर जांच की सलाह दे रहे हैं, लेकिन वे जांच कराने से बच रहे हैं। ऐसे में विशेषज्ञों का मानना है कि अगर व्यापक रूप से टेस्टिंग की जाए, तो संक्रमितों की संख्या में बड़ा इजाफा हो सकता है।
ये भी पढ़ें : 2025 vs 1941 Calendar: क्या 2025 दोहराएगा 1941 जैसा इतिहास? वायरल हो रही डरावनी थ्योरी, जानें इसकी सच्चाई