Advertisment

Coronavirus Omicron Variant: दो और हवाई यात्री मिले संक्रमित, जांच के बाद हो सकेगी ओमीक्रन की पुष्टि- सरकार

Coronavirus Omicron Variant: दो और हवाई यात्री मिले संक्रमित, जांच के बाद हो सकेगी ओमीक्रन की पुष्टि- सरकार Coronavirus Omicron Variant: Two more air travelers found infected, Omicron will be confirmed after investigation - Government

author-image
Bansal News
Coronavirus Omicron Variant: दो और हवाई यात्री मिले संक्रमित, जांच के बाद हो सकेगी ओमीक्रन की पुष्टि- सरकार

चेन्नई। सिंगापुर और ब्रिटेन से तमिलनाडु पहुंचे एक बच्चे सहित दो अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रियों में कोविड -19 की पुष्टि हुई है और सरकार ने इन्हें ओमीक्रोन स्वरूप का मामला बताने वाली खबरों को खारिज करते हुए कहा कि जांच के बाद ही सामने आएगा कि ये कोरोना वायरस के नये स्वरूप से संक्रमित हुए हैं या नहीं।

Advertisment

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मा. सुब्रमण्यम ने यहां संवाददाताओं से कहा कि सिंगापुर से तिरुचिरापल्ली पहुंचे एक व्यक्ति और ब्रिटेन से अपने परिवार के साथ यहां आए एक बच्चे में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है । उन्होंने इस बात पर खेद व्यक्त किया है कि सोशल मीडिया पर दोनों को कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन से संक्रमण का मामला बताया जा रहा है। सिंगापुर और ब्रिटेन दोनों ही उच्च जोखिम वाले देश हैं।

उन्होंने कहा, “सिंगापुर से यात्री तड़के 3.30 बजे (शुक्रवार को) तिरुचिरापल्ली पहुंचा। वह जांच में संक्रमित पाया गया और उसे स्थानीय मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया, जहां उसे पृथक-वास में रखा गया है। उसका नमूना जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जाएगा और इस उद्देश्य के लिए हमारे यहां एक केंद्र है। हालांकि, इसे बेंगलुरु की एक प्रयोगशाला में भी भेजा जाएगा और उसके परिणाम के बाद ही हमें पता चलेगा कि वह ओमीक्रोन से संक्रमित है या नहीं।”

मंत्री ने कहा, “फिलहाल के लिए वह सिर्फ कोविड पॉजिटिव है।” दूसरे मामले के बारे में ज्यादा जानकारी दिए बिना उन्होंने कहा कि बच्चे के साथ उसके परिवार को यहां किंग्स इंस्टीट्यूट में भर्ती कराया गया है जहां संबंधित जांच की जा रही हैं। सोशल मीडिया पर, संक्रमण के इन दोनों मामलों को ओमीक्रोन स्वरूप का बताए जाने संबंधी दावों को खारिज करते हुए सुब्रमण्यम ने कहा, 'हम परिणामों की घोषणा करने में पारदर्शी होंगे' क्योंकि यह महामारी के खिलाफ अधिक जन जागरूकता पैदा करने में मदद करेगा। उन्होंने सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं से “संवेदनशील मुद्दे” पर विचार करने के बारे में सावधानी बरतने का आग्रह किया।

Advertisment
coronavirus in India coronavirus coronavirus pandemic coronavirus cases in india coronavirus variant covid omicron Covid Variant new coronavirus variant new covid variant new variant omicron omicron coronavirus variant omicron covid omicron covid variant omicron covid-19 variant omicron variant omicron variant covid omicron variant in india omicron variant symptoms variant coronavirus news Coronavirus Omicron Variant covid omicron variant new omicron variant omicron coronavirus omicron variant coronavirus omicron variant covid 19 omicron variant news omicron in india omicron India omicron news omicron news india omicron variant cases in india omicron virus india variant omicron who on omicron variant omicron virus what is omicron omicron corona variant omicron australia omicron variant tamil covid 19 omicron omicron covid-19
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें