Advertisment

Coronavirus Omicron Variant: ओमीक्रोन संक्रमित मरीज की हालत स्थिर, उपचार का हो रहा असर- अधिकारी

Coronavirus Omicron Variant: ओमीक्रोन संक्रमित मरीज की हालत स्थिर, उपचार का हो रहा असर- अधिकारी Coronavirus Omicron Variant: infected patient's condition is stable, treatment is taking effect - official

author-image
Bansal News
MP Corona Update : सरकारी अस्पतालों में कोरोना विस्फोट, राजधानी में 1857 नए केस, एक की मौत

ठाणे। कोरोना वायरस के नये स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ Coronavirus Omicron Variant से संक्रमित पाए गए ठाणे के 22 वर्षीय पुरुष की स्थिति ‘‘स्थिर’’ है और उपचार का उस पर असर हो रहा है। मरीन इंजीनियर का मुंबई से करीब 50 किलोमीटर दूर स्थित कल्याण कस्बे के एक कोविड-19 स्वास्थ्य केंद्र में उपचार चल रहा है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि विभिन्न देशों से ठाणे जिले के कल्याण-डोम्बिवली इलाके में आने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए छह अन्य लोगों के नमूनों को जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजा गया है और परिणाम का इंतजार किया जा रहा है।

Advertisment

इससे पहले, सूत्रों ने बताया कि डोम्बिवली कस्बे का निवासी मरीन इंजीनियर 23 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से दिल्ली आया था और उसने दिल्ली हवाई अड्डे में कोविड-19 की जांच के लिए अपने नमूने दिए थे। इसके बाद उसने मुंबई के लिए उड़ान भरी। मुंबई मंडल के स्वास्थ्य सेवाओं की उप निदेशक डॉ. गौरी राठौड़ ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘उसकी हालत स्थिर है और उस पर इलाज का असर हो रहा है।’’ उन्होंने कहा कि मरीज का कल्याण के कोविड-19 स्वास्थ्य केंद्र में उपचार जारी रहेगा और उसे कहीं ओर स्थानांतरित नहीं किया जाएगा।

ओमीक्रोन स्वरूप के लिए निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार 14 दिन तक उसका उपचार किया जाएगा। कल्याण-डोम्बिवली नगर निगम में महामारी प्रकोष्ठ की प्रमुख डॉ. प्रतिभा पनपाटिल ने बताया कि इस मरीज के अलावा, विभिन्न देशों से कल्याण-डोम्बिवली आए छह अन्य लोग संक्रमित पाए गए हैं और उन्हें पृथकवास में रखा गया है। इनमें से चार लोग नाइजीरिया और एक-एक व्यक्ति रूस एवं नेपाल से आया है। उन्होंने बताया कि इन छह लोगों के नमूने जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजे गए हैं और आगामी दिनों में परिणाम पता चलेंगे।

पनपाटिल ने कहा, ‘‘सभी छह की हालत स्थिर है। उनमें संक्रमण के लक्षण नहीं है और उनमें से कोई अधिक जोखिम वाले देशों से नहीं आया है।’’ कर्नाटक, गुजरात और दिल्ली में ओमीक्रोन स्वरूप के मामले पाए गए हैं। केंद्र के अनुसार, ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बोत्सवाना, चीन, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, सिंगापुर, हांगकांग और इजराइल को 'जोखिम वाले देशों’ की सूची में शामिल किया गया है।

Advertisment

नए नियमों के अनुसार, ‘जोखिम वाले देशों’ से आने वाले यात्रियों को आरटी-पीसीआर जांच कराना अनिवार्य है और उन्हें परिणाम आने के बाद ही हवाई अड्डे से जाने की अनुमति होगी। इसके अलावा अन्य देशों से आने वाले दो प्रतिशत यात्रियों की जांच की जाएगी और इस जांच के लिए किसी भी यात्री के नमूने लिए जा सकते हैं।

coronavirus Mumbai coronavirus pandemic coronavirus variant Covid Variant covid-19 variant new coronavirus variant new covid variant new variant omicron omicron coronavirus variant omicron covid omicron covid variant omicron covid-19 variant omicron variant omicron variant covid omicron variant in india omicron variant symptoms variant Coronavirus Omicron Variant covid omicron variant omicron coronavirus omicron variant news coronavirus vaccine omicron cases in india omicron in india omicron India omicron news omicron news india omicron variant cases in india variant omicron coronavirus new variant corona omicron variant Covid-19 New Variant Omicron omicron africa omicron australia omicron: new covid variant omicron positive patients in india 2 omicron positive patients in india mumbai omicron case omicron bedwars omicron cases in karnataka omicron cases in mumbai omicron fear in mumbai omicron in mumbai omicron positive omicron positive patient detected in jamnagar gujrat omicron positive patient in jamnagar gujrat omicron positive patient of mumbai omicron scare in mumbai omicron variant in hindi omicron variant in mumbai travel history of omicron positive patient travel history of omicron positive patient of mumbai
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें