रायपुर। कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर छत्तीसगढ़ में अलर्ट जारी कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों में तमाम तैयारियां रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सैम्पलिंग, टेस्टिंग और कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए हैं। वहीं केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को गाइडलाइन की सूची भी भेज दी है। जिसमें विदेश से लौट रहे यात्रियों पर निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। इंटरनेशनल पैसेंजर्स को अपनी 14 दिन की ट्रैवल हिस्ट्री बतानी होगी, साथ ही निगेटिव RT-PCR रिपोर्ट भी दिखानी होगी। केंद्र सरकार के निर्देश के बाद राज्य सरकार ने भी आदेश जारी कर दिए हैं जिसके बाद प्रदेश में सैम्पलिंग, टेस्टिंग और कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग बढ़ाई जाएगी। वहीं विदेश से लौट रहे यात्रियों की सूची भी जारी की जाएगी।
प्रदेश में फिर बढ़े मरीज
प्रदेश में दो दिन बाद कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। बीते 24 घेंटे में कोरोना के 30 नए मामले सामने आए हैं जिसमें सबसे ज्यादा रायपुर और दुर्ग से 7-7 मरीज मिले हैं। बता दें कि 24 घेंटे में 26 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं, वहीं एक्टिव केसों की संख्या 330 है। चिंता की बात यह है कि प्रदेश में रिकवरी रेट फिर कम हो रहा है।
“ओमीक्रॉन” दिया गया नाम
बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना वायरस के नए वैरिएंट B.1.1.529 को ”ओमीक्रॉन” नाम दिया है। WHO ने शुक्रवार को इसकी घोषणा करते हुए इसे वैरिएंट ऑफ कंसर्न की श्रेणी में रखा है। दक्षिण अफ्रीका में मिला कोरोना का नया वैरिएंट तेजी से दुनिया में फैल रहा है। हॉन्गकॉन्ग और बोत्सवाना के बाद शुक्रवार को इजराइल और बेल्जियम में भी नए वैरिएंट से संक्रमित लोग मिले हैं। इससे पहले WHO ने नए वैरिएंट पर इमरजेंसी मीटिंग की और तमाम मुल्कों को सतर्क रहने को कह दिया है। और जल्द ही विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने नए वैरिएंट के बारे में सरकार के लिए गाइडेंस जारी करेगा। वहीं भारत ने इंटरनेशनल फ्लाइट पर से बैन हटा दिया है।अब उन देशों की हवाई यात्रा की जा सकती है, जहां कोविड की स्थिति कंट्रोल में है। हालांकि 14 देशों की ट्रैवलिंग पर अभी भी प्रतिबंध जारी रहेगा। वहीं हॉन्गकॉन्ग, बोत्सवाना और इजराइल से आने वाले यात्रियों की जांच के लिए सभी एयरपोर्ट्स को निर्देश दिए गए हैं।
Aaj ka Rashifal: तुला को एक के बाद मिल सकती है खुशखबरी, सिंह के विदेश यात्रा के योग, क्या कहती है आपकी राशि
Rashifal, 27 December 2024: शुक्रवार का दिन, ग्रहों की चाल तुला के लिए बेहद खास रहने वाली है। इन्हें एक...