Advertisment

Coronavirus New Variant: ओमिक्रॉन ने बढ़ाई चिंता, विदेश से लौटे यात्रियों ने बंद किए फोन

Coronavirus New Variant: ओमिक्रॉन ने बढ़ाई चिंता, विदेश से लौटे यात्रियों ने बंद किए फोनCoronavirus New Variant: 'Omicron' raises concern, travelers returning from abroad shut down their phones

author-image
Bansal News
Coronavirus New Variant: ओमिक्रॉन ने बढ़ाई चिंता, विदेश से लौटे यात्रियों ने बंद किए फोन

रायपुर। भारत में जहां कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉम की दस्तक हो चुकी है। कर्नाटक में कोरोना वायरस के नये स्वरूप ओमीक्रोन के दो मामले सामने आए हैं। जिसे लेकर पूरे देशभर में हड़कंप मचा हुआ है। इन सब के बीज छत्तीसगढ़ सरकार भी सख्त हो गई है। विदेश से आने वाले यात्रियों की जांच बढ़ा दी गई है। वहीं प्रदेश में कोरोना के मामले फिर बढ़ने लगे हैं। इधर राजनांदगांव में एक ही परिवार के 6 लोग संक्रमित मिले हैं। यह सभी लोग हालही में यात्रा से लौटे हैं। इसके साथ ही दो यात्रियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जो हालही में विदेश से लौटे हैं। वहीं स्वास्थय विभाग ने कुल 53 यात्रियों के सैंपल भुवनेश्वर भेजे गए हैं यह सभी यात्री विदेश से लौटे हैं।

Advertisment

विदेश से लौटे यात्रियों का फोन नंबर बंद
कोरोना के नए वेरिएंट के बाद एक तरफ जहां स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। तो वहीं दूसरी तरफ विदेश से लौटे कई यात्रियों के अपना फोन नंबर बंद कर लिया है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने उन सभी यात्रियों की ट्रेसिंग करना शुरू कर दी है। इसके साथ ही राजनांदगांव में कंटेन्मेंट जोन बनाए गए। वहीं कांटेक्ट ट्रेसिंग और सैपल की जांच भी बढ़ा दी गई है।

coronavirus coronavirus variant covid omicron Covid Variant covid-19 variant new coronavirus variant new covid variant new variant omicron omicron coronavirus variant omicron covid omicron covid variant omicron covid-19 variant omicron variant omicron variant covid omicron variant in india variant variant of concern covid omicron variant omicron coronavirus omicron variant coronavirus omicron variant covid 19 omicron variant news coronavirus vaccine new coronavirus variant news new coronavirus varient in srilanka new covid-19 variant new variant of coronavirus omicron variant of coronavirus srilankan what is omicron variant
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें