रायपुर। भारत में जहां कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉम की दस्तक हो चुकी है। कर्नाटक में कोरोना वायरस के नये स्वरूप ओमीक्रोन के दो मामले सामने आए हैं। जिसे लेकर पूरे देशभर में हड़कंप मचा हुआ है। इन सब के बीज छत्तीसगढ़ सरकार भी सख्त हो गई है। विदेश से आने वाले यात्रियों की जांच बढ़ा दी गई है। वहीं प्रदेश में कोरोना के मामले फिर बढ़ने लगे हैं। इधर राजनांदगांव में एक ही परिवार के 6 लोग संक्रमित मिले हैं। यह सभी लोग हालही में यात्रा से लौटे हैं। इसके साथ ही दो यात्रियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जो हालही में विदेश से लौटे हैं। वहीं स्वास्थय विभाग ने कुल 53 यात्रियों के सैंपल भुवनेश्वर भेजे गए हैं यह सभी यात्री विदेश से लौटे हैं।
विदेश से लौटे यात्रियों का फोन नंबर बंद
कोरोना के नए वेरिएंट के बाद एक तरफ जहां स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। तो वहीं दूसरी तरफ विदेश से लौटे कई यात्रियों के अपना फोन नंबर बंद कर लिया है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने उन सभी यात्रियों की ट्रेसिंग करना शुरू कर दी है। इसके साथ ही राजनांदगांव में कंटेन्मेंट जोन बनाए गए। वहीं कांटेक्ट ट्रेसिंग और सैपल की जांच भी बढ़ा दी गई है।