/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/corona-1-6-1-1.jpg)
नई दिल्ली। (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 1,550 नए मामले सामने आए, जो 27 मार्च के बाद एक दिन में संक्रमण के सबसे कम मामले हैं। इस दौरान यहां 207 मरीजों की मौत हो गयी तथा संक्रमण दर 2.52 फीसद रही। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को एक बुलेटिन जारी कर इस बात की जानकारी दी।
Delhi reports 1550 new #COVID19 cases, 4375 recoveries and 207 deaths in the last 24 hours.
Total cases 14,18,418
Total recoveries 13,70,431
Death toll 23,409
Active cases 24,578 pic.twitter.com/Csq2pCrU6z— ANI (@ANI) May 24, 2021
दिल्ली में सोमवार को लगातार दूसरे दिन संक्रमण के नये मामले 2000 के नीचे तथा 27 मार्च से सबसे कम रहे। शहर में 27 मार्च को कोविड-19 के 1,558 नए मामले सामने आए थे । नवीनतम स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार 207 और मरीजों की जान चले के बाद यहां अबतक 23,409 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं। रविवार को कोविड-19 के 1,649 नए मामले सामने आए थे जबकि 189 मरीजों की मौत हुई थी।
पॉजिटिविटी रेट 2.52 फीसदी से नीचे
संक्रमण दर घटकर 2.42 फीसद तक आ गयी थी। शहर में बुधवार को कोविड-19 के 3,846 नए मामले सामने आए थे जबकि 235 मरीजों की मौत हुई थी, बृहस्पतिवार को 3231 नये मामले सामने आये थे और 233 मरीजों ने जान गंवायी थी तथा शुक्रवार को 3009 नये मामले सामने आये थे जबकि 252 मरीजों ने दम तोड़ दिया था। शनिवार को नये मामले घटकर 2260 रह गये थे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us