भुवनेश्वर। (भाषा) ओडिशा में मंगलवार को 1,930 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 9,43,675 हो गए। वहीं, कोविड-19 से एक दिन में सर्वाधिक 68 मरीजों की मौत हुई। मौत के नए मामलों के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,730 पर पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। इससे पहले एक दिन में सर्वाधिक 65 मरीजों की मौत 11 जुलाई को हुई थी। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में अभी 23,492 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 9,15,400 लोग ठीक हो चुके हैं।
COVID19 | Odisha reported 1,930 new cases, 68 deaths and 2,937 recoveries; active cases 23,492
— ANI (@ANI) July 13, 2021
स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि टीके की कमी के कारण 30 में से 15 जिलों में टीकाकरण रोकना पड़ा। राज्य में अभी कोवीशील्ड की 3,49,930 और कोवैक्सीन की 3,09,530 खुराक हैं। भुवनेश्वर तथा बेरहामपुर में कोवैक्सीन दी जा रही है जबकि राज्य के अन्य क्षेत्रों में कोवीशील्ड दी जा रही है। अधिकारी ने कहा कि सोमवार को 217 टीकाकरण स्थलों पर टीका लगाया गया और आज केवल 97 स्थलों पर टीके की खुराक दी जा रही है। इस बीच एक निकाय अधिकारी ने बताया कि राज्य प्रशासन 12 जुलाई तक भुवनेश्वर में ही 10 लाख से अधिक लोगों को टीका लगा चुका है जिसमें से 5.43 लाख लोगों को टीके की पहली खुराक दी गई है।