Advertisment

CoronaVirus: कोरोना से सुधर रहे हालात, 47 द‍िन बाद नए मामले 4000 से कम, पॉजिटिविटी रेट 6 फीसदी से नीचे

CoronaVirus: कोरोना से सुधर रहे हालात, 47 द‍िन बाद नए मामले 4000 से कम, पॉजिटिविटी रेट 6 फीसदी से नीचे, CoronaVirus is improving new cases less than 4000 after 47 days

author-image
Shreya Bhatia
CoronaVirus: लगातार कोरोना मचा रहा तबाही, 24 घंटों में 9,849 नए मरीज, सिर्फ 39% मौतें बीते 17 दिनों में

नई दिल्ली। (भाषा) दिल्ली में एक दिन में कोविड-19 के 3,231 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, संक्रमण से 233 और लोगों की मौत के बाद शहर में इससे जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 22,579 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शहर में नमूनों के संक्रमित मिलने की दर अब 5.5 प्रतिशत है।

Advertisment

अद्यतन स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 3,231 नए मामले सामने आए, शहर में लगातार दूसरे दिन संक्रमण के चार हजार से कम नए मामले सामने आए हैं। चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि वैश्विक महामारी की दूसरी लहर के बीच लगा लॉकडाउन मामलों में कमी का एक बड़ा कारण है। दिल्ली में बुधवार को कोविड-18 के 3,846 नए मामले सामने आए थे और इससे 235 और लोगों की मौत हुई थी।

Advertisment
चैनल से जुड़ें