Coronavirus India: देश में एक बार महामारी कोरोना वायरस के मामले मिलने लगे है जहां पर आए दिन महानगरों से नए मामलों में इजाफा देखा जा रहा है इन सबके बीच ही स्वास्थ्य मंत्रालय के आधिकारिक सूत्रों से बड़ा बयान सामने आया है। जहां कहा जा रहा है कि,कोविड एंडेमिक स्टेज की ओर बढ़ रहा है।
क्या कभी खत्म नहीं होगा कोरोना
यहां पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि, भारत में कोरोना की एंडेमिक स्टेज आने की वजह से होगा कि, मामले अगले 10-12 दिनों तक बढ़ते रह सकते हैं जिसके बाद इसमें कमी आएगी। यानि कि, एंडेमिक का मतलब है कि ये बीमारी अब हमारे बीच ही रहेगी, लेकिन इसका असर ज्यादा खतरनाक नहीं होगा. हालांकि सावधानी बरतनी होगी। बताया जा रहा है कि, मामले भले ही बढ़ रहे हैं, लेकिन अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या कम है और इसके कम ही बने रहने की उम्मीद है।
जानिए 24 घंटे में कितने मिले मामले
आपको बताते चलें कि, वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के भारत में पिछले 24 घंटों में 7,830 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 4,47,76,002 हो गई है, इसके अलावा मंगलवार के कोरोना मामलों की बात करें तो, मंगलवार को कुल 5,676 मामले सामने आए थे। स्वास्थ्य मंत्रालय के अब तक के कोरोना अपडेट की बात करें तो, फिलहाल देश में 40,215 एक्टिव केस है। अब तक कुल 4,42,04,771 लोग ठीक हो चुके हैं और रिकवरी दर बढ़कर 98.72% हो गई है. इस बीच 16 नई मौतों के साथ, इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,016 हो गई है।