भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस (Coronavirus in Madhya pradesh) का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 1514 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद मरीजों की कुल संख्या 2 लाख चार हजार के पार पहुंच गई है। वहीं मृतकों की संख्या 3250 हो गई है।
मध्य प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के कुल दो लाख चार हजार 745 मामले सामने आए हैं। इनमें से एक लाख 86 हजार 521 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 14 हजार 974 सक्रिय मामले हैं।
नोवल कोरोना वायरस #COVID19
मीडिया बुलेटिन 29 नवम्बर 2020
शाम 6 बजे तक अद्यतन#MPFightsCorona#JansamparkMP pic.twitter.com/zCN0nPijHP— Public Health & Medical Education Department, MP (@healthminmp) November 29, 2020
राजधानी भोपाल (Coronavirus in Bhopal) में कोरोना के 339 नए मरीज मिले हैं। जबकि इंदौर में 536 केस सामने आए हैं। भोपाल में अब तक 31 हजार 672 मरीज पाए जा चुके हैं, इनमें से 517 की मौत हो चुकी है जबकि 28 हजार 319 मरीज ठीक हुए हैं।
इंदौर में कोरोना की स्थिति
वहीं इंदौर (Coronavirus in Indore) की बात करें तो यहां कुल मरीजों की संख्या 41 हजार 626 हो गई है, जबकि 36 हजार 196 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इंदौर में कोरोना की चपेट में आने से कुल 756 लोगों की मौत हो चुकी है।
भारत में मरीजों का आंकड़ा 94 लाख के पार
देश में कोरोना के 38 हजार 772 नए मामले सामने आए हैं, इसी के साथ मरीजों की कुल संख्या 94 लाख 31 हजार 692 हो गए हैं। वहीं 443 नई मौतों के साथ मृतकों का आंकड़ा 1 लाख 37 हजार 139 हो गया है। देश में कुल 4 लाख 46 हजार 952 एक्टिव केस हैं। अब तक कुल 88 लाख 47 हजार 600 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं।