भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस (Coronavirus in Madhya pradesh) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 1634 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद मरीजों की कुल संख्या 2 लाख तीन हजार के पार पहुंच गई है। वहीं मृतकों की संख्या 3200 से ज्यादा हो गई है।
मध्य प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के कुल दो लाख 3 हजार 231 मामले सामने आए हैं। इनमें से 3237 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि एक लाख 85 हजार 13 मरीज स्वस्थ हुए हैं। 14 हजार 981 सक्रिय मामले हैं।
नोवल कोरोना वायरस #COVID19
मीडिया बुलेटिन 28 नवम्बर 2020
शाम 6 बजे तक अद्यतन#MPFightsCorona#JansamparkMP pic.twitter.com/R3PJuPVUFR— Public Health & Medical Education Department, MP (@healthminmp) November 28, 2020
राजधानी भोपाल (Coronavirus in Bhopal) में कोरोना के 356 नए मरीज मिले हैं। जबकि इंदौर में 568 केस सामने आए हैं। भोपाल में अब तक 31 हजार 333 मरीज पाए जा चुके हैं, इनमें से 515 की मौत हो चुकी है जबकि 28 हजार 71 मरीज ठीक हुए हैं।
इंदौर में कोरोना की स्थिति
वहीं इंदौर (Coronavirus in Indore) की बात करें तो यहां कुल मरीजों की संख्या 41 हजार 90 हो गई है, जबकि 35 हजार 722 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इंदौर में कोरोना की चपेट में आने से कुल 752 लोगों की मौत हो चुकी है।
भारत में मरीजों का आंकड़ा 94 लाख के करीब
देश में कोरोना के 41 हजार 810 नए मामले सामने आए हैं, इसी के साथ कुल मामले 93 लाख 92 हजार 920 हो गए हैं। वहीं 496 नई मौतों के साथ मृतकों की कुल संख्या 1 लाख 36 हजार 696 हो गई है। देश में कुल 4 लाख 53 हजार 956 एक्टिव केस हैं।
With 41,810 new #COVID19 infections, India's total cases rise to 93,92,920
With 496 new deaths, toll mounts to 1,36,696 . Total active cases at 4,53,956
Total discharged cases at 88,02,267 with 42,298 new discharges in last 24 hrs. pic.twitter.com/JdmcMRBjm1
— ANI (@ANI) November 29, 2020
मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना
कोरोना के खतरे को देखते हुए शिवराज सरकार ने कई जिलों में नाइट कर्फ्यू भी लगाया है। रात 8 बजे के बाद दुकानों को बंद करने का निर्देश है। प्रदेश सरकार ने सभी से मास्क पहनने की भी अपील की है। मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है।