Advertisment

Corona in MP: मध्य प्रदेश में एक दिन में मिले कोरोना के 1282 मरीज, कुल मामले दो लाख 22 हजार के पार

author-image
Sonu Singh
Corona in MP: मध्य प्रदेश में एक दिन में मिले कोरोना के 1282 मरीज, कुल मामले दो लाख 22 हजार के पार

भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस (Coronavirus in Madhya Pradesh) का कहर अब कम होता दिखाई दे रहा है। संक्रमित मरीज भी तेजी से ठीक हो रहे हैं। प्रदेश में अब तक दो लाख 6 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 1282 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में मरीजों की कुल संख्या 2 लाख 22 हजार के पार पहुंच गई है। वहीं मृतकों का आंकड़ा 3391 हो गया है।

Advertisment

Floating Village: समंदर की सतह पर बसा है ये गांव, पानी पर तैरती बस्ती में रहते हैं 8 हजार से ज्यादा लोग, पढ़ें इसकी कहानी

12 हजार से अधिक मरीजों का इलाज जारी
मध्य प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के कुल दो लाख 22 हजार 397 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से दो लाख 6059 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जबकि 12 हजार 947 सक्रिय मामले हैं। प्रदेश का इंदौर जिला कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है। इसके बाद राजधानी भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और सागर प्रभावित हैं।

Advertisment

भोपाल में 293 नए मरीज मिले
राजधानी भोपाल (Coronavirus in Bhopal) में 24 घंटे में कोरोना के 293 नए मरीज मिले हैं। जबकि बीते पांच दिनों का आंकड़ा देखा जाए तो 1478 मामले सामने आए हैं। वहीं इंदौर में 431 नए केस सामने आए हैं। भोपाल में अब तक 35 हजार 688 मरीज पाए जा चुके हैं, इनमें से 540 की मौत हो चुकी है जबकि 31 हजार 969 मरीज ठीक हुए हैं।

इंदौर में 48 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज
वहीं इंदौर (Coronavirus in Indore) में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 48 हजार 270 हो गई है, जबकि 42 हजार 684 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इंदौर में कोरोना की चपेट में आने से कुल 807 लोगों की जान जा चुकी है।

Rajasthan Accident: चित्तौड़गढ़ में भीषण सड़क हादसा, दो वाहनों की टक्कर में 10 की मौत, PM मोदी और CM गहलोत ने जताया दुख

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें