नई दिल्ली। (भाषा) भारत में करीब दो महीनों में कोविड-19 के एक दिन में सबसे कम 1,20,529 नए मामले आए और इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले 2,86,94,879 पर पहुंच गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, इस संक्रामक रोग से 3,380 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की कुल संख्या 3,44,082 हो गयी है जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या लगातार पांचवें दिन 20 लाख से कम रही।
📍#COVID19 India Tracker
(As on 5th June , 2021, 08:00 AM)➡️Confirmed cases: 2,86,94,879
➡️Recovered: 2,67,95,549 (93.38%)👍
➡️Active cases: 15,55,248 (5.42%)
➡️Deaths: 3,44,082 (1.20%)#IndiaFightsCorona#Unite2FightCorona#StaySafe @MoHFW_INDIA pic.twitter.com/waEMPeZL53— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) June 5, 2021
मंत्रालय ने बताया कि रोज आने वाले संक्रमण के नए मामले 58 दिनों में सबसे कम हैं। मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार को कोविड-19 के लिए 20,84,421 नमूनों की जांच की गई जिससे देश में अभी तक की गई कुल जांच की संख्या 36,11,74,142 हो गयी है। संक्रमण की दैनिक दर गिरकर 5.78 प्रतिशत हो गयी है जो लगातार 12वें दिन 10 प्रतिशत से कम है।साप्ताहिक संक्रमण दर भी कम होकर 6.89 प्रतिशत रह गयी है।
📍Total #COVID19 Cases in India (as on June 5th, 2021)
▶93.38% Cured/Discharged/Migrated (2,67,95,549)
▶05.42% Active cases (15,55,248)
▶1.20% Deaths (3,44,082)Total COVID-19 confirmed cases = Cured/Discharged/Migrated+Active cases+Deaths#StaySafe pic.twitter.com/c28VpRAxSU
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) June 5, 2021
आंकड़ों के मुताबिक, उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 15,55,248 रह गयी है जो संक्रमण के कुल मामलों का 5.73 प्रतिशत है। कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 93.08 प्रतिशत है।स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या लगातार 23वें दिन संक्रमण के रोज आने वाले नए मामलों से अधिक है। आंकड़ों के मुताबिक, इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,67,95,549 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। जिन 3,380 और लोगों ने संक्रमण से दम तोड़ दिया उनमें से 1,377 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, 364 की कर्नाटक में, 463 की तमिलनाडु में, 136 की उत्तर प्रदेश में, 135 की केरल में और 113 लोगों की मौत पश्चिम बंगाल में हुई।
State-wise details of Total Confirmed #COVID19 cases (till 5th June, 2021, 8 AM)
➡️States with 1-100000 confirmed cases
➡️States with 100001-800000 confirmed cases
➡️States with 800000+ confirmed cases
➡️Total no. of confirmed cases so far #StaySafe pic.twitter.com/Uk3xIdMsFD— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) June 5, 2021
देश में इस संक्रामक रोग से अभी तक 3,44,082 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से सबसे अधिक 98,771 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। इसके बाद 30,895 लोगों की कर्नाटक, 26,128 की तमिलनाडु में, 24,497 की दिल्ली में, 21,031 की उत्तर प्रदेश में, 16,034 की पश्चिम बंगाल में, 14,927 की पंजाब में और 13,162 लोगों की मौत छत्तीसगढ़ में हुई।स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं।
📍More than 20.8 lakh (20,84,421) #COVID19 samples tested in the last 24 hours.
☑️Together, we can win the battle against COVID-19.
➡️#StaySafe and follow #COVIDAppropriateBehaviour #Unite2FightCorona @MoHFW_INDIA pic.twitter.com/CgcQ7XLdye
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) June 5, 2021