नई दिल्ली। (भाषा) भारत में एक दिन में कोविड-19 के 41,383 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,12,57,720 पर पहुंच गयी जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,09,394 दर्ज की गयी और इस बीमारी का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में यह लगातार दूसरे दिन वृद्धि है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 507 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,18,987 हो गयी है।
India reports 41,383 new #COVID19 cases, 38,652 recoveries, and 507 deaths in the last 24 hours, as per the Union Health Ministry.
Total cases: 3,12,57,720
Total recoveries: 3,04,29,339
Active cases: 4,09,394
Death toll: 4,18,987Total vaccination: 41,78,51,151 pic.twitter.com/876XngVSIP
— ANI (@ANI) July 22, 2021
उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 1.31 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 97.35 प्रतिशत है। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 2,224 की वृद्धि हुई है। बुधवार को इस महामारी का पता लगाने के लिए 17,18,439 नमूनों की जांच की गयी और इसी के साथ अभी तक कुल 45,09,11,712 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
Updates on #COVID19
▪️ 41,383 new cases, 38,652 recoveries in the last 24 hours
▪️ Active caseload currently at 4,09,394, constitute 1.31% of total cases
▪️ Daily positivity rate at 2.41%, less than 3% for 31 consecutive days#IndiaFightsCorona
Read: https://t.co/4FuH1Licjo pic.twitter.com/vIcZ5GCJZd
— PIB India (@PIB_India) July 22, 2021
आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण की दैनिक दर 2.41 प्रतिशत दर्ज की गयी। यह लगातार 31वें दिन तीन प्रतिशत से कम है। साप्ताहिक संक्रमण दर 2.12 प्रतिशत दर्ज की गयी। इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,04,29,339 हो गयी है और मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है। अभी तक देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत 41.78 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं।
📍Total #COVID19 Cases in India (as on July 22nd, 2021)
▶97.35% Cured/Discharged/Migrated (3,04,29,339)
▶1.31% Active cases (4,09,394)
▶1.34% Deaths (4,18,987)Total COVID-19 confirmed cases = Cured/Discharged/Migrated+Active cases+Deaths#StaySafe pic.twitter.com/XhqbVre6A9
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) July 22, 2021
देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए। देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।
#IndiaFightsCorona:#COVID19Vaccination Status (As on 22nd July, 2021, 8:00 AM)
✅Total vaccine doses administered (so far): 41,78,51,151
✅Vaccine doses administered (in last 24 hours): 22,77,679#We4Vaccine #LargestVaccinationDrive@ICMRDELHI @DBTIndia pic.twitter.com/9Zlzrd7WQJ
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) July 22, 2021