Advertisment

CoronaVirus in India: कोरोना ने देश में मचाया कोहराम, 24 घंटे में 4.13 लाख नए केस, दुनिया में जान गंवाने में भारतीय ज्यादा

CoronaVirus in India: कोरोना ने देश में मचाया कोहराम, 24 घंटे में 4.13 लाख नए केस, दुनिया में जान गंवाने में भारतीय ज्यादा, CoronaVirus in India created havoc in the country 413 lakh new cases in 24 hours more Indians in the world lose their lives

author-image
Shreya Bhatia
CoronaVirus in India: कोरोना ने देश में मचाया कोहराम, 24 घंटे में 4.13 लाख नए केस, दुनिया में जान गंवाने में भारतीय ज्यादा

नई दिल्ली। (भाषा) भारत में कोरोना वायरस के मामले हर दिन एक नया रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं और बृहस्पतिवार को संक्रमण के 4,12,262 नए मामले दर्ज किए गए तथा 3,980 लोगों ने जान गंवाई। इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले 2,10,77,410 हो गए और मृतकों की संख्या 2,30,168 पर पहुंच गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आज सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 35,66,398 है जो संक्रमण के कुल मामलों का 16.92 प्रतिशत है।

Advertisment

कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर गिरकर 81.99 प्रतिशत हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,72,80,844 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.09 प्रतिशत है। भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे। इसके बाद संक्रमण के मामले 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के पार चले गए थे।

Advertisment

वैश्विक महामारी के मामले 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार कर गए थे। भारत में महामारी के मामले चार मई को दो करोड़ के पार चले गए थे।भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के मुताबिक, पांच मई तक 29,67,75,209 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 19,23,131 नमूनों की जांच बुधवार को की गई। भाषा गोला मनीषामनीषा

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें