Coronavirus in India: देशभर में कुछ दिनों पहले कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे थे। पिछले कुछ दिनों में तो कोरोना के नए मामले 12000 के पार चले गए थे। लेकिन राहत की बात ये है कि अब कोरोना के मामलों में तेजी से गिरावट आई है। पिछले 22 घंटे में कोरोना वायरस के देशभर में कुल 1272 नए मामले सामने आए हैं। उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 15,515 रह गयी।
यह भी पढ़ें: MP News (नर्मदापुरम): CCTV में कैद हुई Suicide की घटना, पानी की टंकी से लगाई छलांग
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए आंकड़े(Coronavirus in India)
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोविड-19 के मामलों की संख्या 4.49 करोड़ हो गयी है। संक्रमण से तीन और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 5,31,770 पर पहुंच गयी है। भारत में अभी कोरोना वायरस का उपचार करा रहे मरीजों की संख्या 15,515 है जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है। इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,44,33,389 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है।
यह भी पढ़ें: The Kerala Story: क्या आप जानते है अदा शर्मा का असली नाम, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा
टीकाकरण अभियान भी जारी
स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत 220.66 करोड़ खुराक से अधिक दी गयी हैं।
ये भी पढ़ें:
DC Vs PBKS: प्रभसिमरन की शतकीय पारी के सामने ढ़ेर हुई दिल्ली के टीम
SRH Vs LSG: हैदरबाद में लखनऊ टीम का जलवा, टॉप 4 में मारी एंट्री
Pushpa-2 की शूटिंग साइट की वीडियो हुईं वायरल, पसीना बहा रही टीम