Advertisment

CoronaVirus in India:कोरोना के बीच राहत की खबर, 15 दिन से देश में एक्टिव मामलों में कमी पर 5 राज्य दे रहे हैं टेंशन

CoronaVirus in India:कोरोना के बीच राहत की खबर, 15 दिन से देश में एक्टिव मामलों में कमी पर 5 राज्य दे रहे हैं अभी भी टेंशन, CoronaVirus in India 5 states are giving tension on reduction of active cases in the country since 15 days

author-image
Shreya Bhatia
Coronavirus Update: देश में 230 दिन बाद Covid-19 के सबसे कम मामले आए सामने, मृतकों की संख्या में भी लगातार कमी

नई दिल्ली। (भाषा) सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि 10 सप्ताह तक कोरोना वायरस संक्रमण दर में लगातार वृद्धि के बाद, पिछले दो सप्ताह से महामारी के मामलों में कमी की खबरें आ रही हैं। इसने कहा कि 29 अप्रैल से पांच मई तक ऐसे जिलों की संख्या 210 थी जहां संक्रमण के मामलों में कमी आ रही थी, लेकिन 13 से 19 मई के बीच ऐसे जिलों की संख्या बढ़कर 303 हो गई है।

Advertisment

सरकार ने कहा कि सात राज्यों में संक्रमण के मामलों की दर 25 प्रतिशत से अधिक है, जबकि 22 राज्यों में यह 15 प्रतिशत से अधिक है। इसने कहा कि भारत में फरवरी के मध्य से कोविड-19 संबंधी जांच की संख्या में साप्ताहिक रूप से लगातार वृद्धि हो रही है और 12 सप्ताह में इसमें औसतन 2.3 गुना की वृद्धि हुई है।

Advertisment

सरकार ने कहा कि एक अध्ययन के अनुसार 50 प्रतिशत लोग अब भी मास्क नहीं पहनते, और जो लोग मास्क पहनते हैं, उनमें से लगभग 64 प्रतिशत लोग ऐसे हैं जो मास्क पहनकर सिर्फ अपना मुंह ढंकते हैं, लेकिन नाक को नहीं ढंकते। इसने कहा कि जून के अंत तक कोविड-19 संबंधी जांच की दैनिक संख्या बढ़कर औसतन 45 लाख तक हो जाएगी।

Advertisment
चैनल से जुड़ें