Advertisment

CoronaVirus in Delhi: थम रही कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में आए 4482 केस,पॉजिटिविटी रेट में गिरावट जारी

CoronaVirus in Delhi: थम रही कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में आए 4482 केस,पॉजिटिविटी रेट में गिरावट जारी, CoronaVirus in Delhi 4482 cases in 24 hours positivity rate continues to decline

author-image
Shreya Bhatia
CoronaVirus: धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार, दो महीने बाद सबसे कम मामले, संक्रमण दर हुई 0.53 फीसदी

नई दिल्ली। (भाषा) दिल्ली में मंगलवार को पांच अप्रैल के बाद पहली बार कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे कम 4,482 मामले सामने आए और 265 रोगियों की मौत हो गई जबकि संक्रमण दर 6.89 प्रतिशत है। स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है।

Advertisment

दिल्ली में सोमवार को संक्रमण के 4,524 मामले सामने आए थे और 340 रोगियों की मौत हुई थी। संक्रमण की दर 8.42 प्रतिशत थी। राष्ट्रीय राजधानी में कुछ दिन से कोविड-19 हालात में सुधार हो रहा है और संक्रमण के मामलों तथा इसकी दर में तेजी से गिरावट देखी जा रही है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में मंगलवार को पांच अप्रैल के बाद से संक्रमण के सबसे कम मामले सामने आए हैं।

उस दिन 3,548 लोग वायरस से संक्रमित पाए गए थे। बुलेटिन के अनुसार अस्पतालों में 24,305 बिस्तरों में से 9,906 खाली हैं। आंकड़ों के अनुसार राजधानी में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 50,863 है। इनमें से 31,197 घरों में पृथकवास में हैं। दिल्ली में संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 14,02,873 हो गई है जबकि 22,111 रोगियों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार 13.29 लाख संक्रमण से उबर चुके हैं या दिल्ली से बाहर चले गए हैं।

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें