Advertisment

Coronavirus in cg : डरा रहा कोरोना; 24 घंटे में मिले इतने मरीज, मिश्रा बोले- घबराने की नहीं, सावधान रहने की जरूरत

author-image
Bansal News
Coronavirus in cg : डरा रहा कोरोना; 24 घंटे में मिले इतने मरीज, मिश्रा बोले- घबराने की नहीं, सावधान रहने की जरूरत

Coronavirus पड़ोसी देश चीन में बढ़ रही कोरोना की रफ्तार और मौते के आंकड़े डरा रहे हैं। भारत में भी फिर लॉकडाउन जैसे हालात न बन जाएं इसे लेकर आम जनता के मन में सवाल पैदा हो रहा हैं, तो वहीं केंद्र के साथ प्रदेश सरकारें कोरोना पर नियंत्रण बनाए रहने की बात कर रही हैं। लेकिन इसी बीच छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे में 2 नए कोराना के मरीज मिले हैं, जिनमें से एक मरीज की गुजरात ट्रैवल हिस्ट्री बताई जा रही है। वहीं एक अन्य मरीज रायपुर का बताया जा रहा है। अब इन दनों मरीजों का जीनोम सिक्वेंसिंग टेस्ट रायपुर की एम्स अस्पताल में कराया जाएगा।

Advertisment

लोगों से अपील

इस मामले में राज्य एपीडिमिक कंट्रोल के डायरेक्टर सुभाष मिश्रा ने जानकारी दी है कि Coronavirus in cg छत्तीसगढ़ के अस्पतालों में इलाज के लिए उचित मात्रा में ऑक्सीजन के साथ ही इंजेक्शन और दवाईयां मौजूद हैं। वहीं स्टॉफ की भी कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि कोरोना से लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। हलांकि, सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने जानकारी दी कि आपात स्थिति में 10 हजार ऑक्सीजन की तुरंत व्यवस्था भी स्वास्थ्य विभाग कर सकता है। उन्होंने लोगों के अपील की है कि बूस्टर डोज लगवाएं।

ज्यादा खतरनाक 

बता दें कि Corona BF.7 New Variant चीन में कोरोना की खतरनाक माहौल के बाद अब भारत में कोरोना को लेकर लोग डरे हुए हैं। कोरोना के नए वैरिएंट BF.7 ने देश में दस्तक दे दी है तो वहीं इसके 3-4 मामले हाल ही में सामने आए हैं। देश में कोरोना के नए वेरिएंट BF.7 वैरिएंट की बात की जाए तो, इस वायरस ने चीन में एक बार फिर त्रासदी ला दी है जहां पर पूरी दुनिया इसके खतरे से बचने के प्रयास शुरू कर रही है। माना जा रहा है कि ये वैरिएंट ओमिक्रॉन से भी ज्यादा खतरनाक है।

coronavirus in India coronavirus update in chhattisgarh coronavirus coronavirus latest news coronavirus update coronavirus patients cg coronavirus in cg coronavirus pandemic coronavirus cases Coronavirus COVID-19 Coronavirus News Updates china coronavirus coronavirus update in cg new virus in china china coronavirus china coronavirus news today in hindi coronavirus case hike in china coronavirus patient in india latest coronavirus news latest news on coronavirus
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें