Advertisment

Coronavirus: कई नदियों में कोरोना वायरस की पुष्टि, खुलासे के बाद वैज्ञानिक भी हैरान

Coronavirus: कई नदियों में कोरोना वायरस की पुष्टि, खुलासे के बाद वैज्ञानिक भी हैरानCoronavirus: Confirmation of corona virus in many rivers, scientists are also surprised after the revelations nkp

author-image
Bansal Digital Desk
Coronavirus: कई नदियों में कोरोना वायरस की पुष्टि, खुलासे के बाद वैज्ञानिक भी हैरान

नई दिल्ली। संक्रमण को लेकर आए दिन कुछ न कुछ नए खुलासे होते रहते हैं। इसी कड़ी में एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। नई जानकारी के मुताबिक अब देश के कई नदियों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। बतादें कि इससे पहले कई शहरों के सीवेज लाइन में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी। लेकिन अब गुजरात के अहमदाबाद में साबरमती नदी में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। वैज्ञानिक भी इस खुलासे से हैरान हैं, क्योंकि यहां से लिए गए सभी सैंपल में कोरना वायरस की पुष्टि हुई है।

Advertisment

कई जल स्रोतो में संक्रमण की पुष्टि हुई

साबरमती नदी के अलावा कई जल स्रोत जैसे- कांकरिया, चंदोला झील आदि में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। इस खुलासे के बाद वैज्ञानिक देश के दूसरे राज्यों में भी पानी के सैंपल की जांच कर रहे हैं। असम के भारू नदी से लिए गए सैंपल में भी कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। जांच में पाया गया कि नदियों से लिए गए सैंपल में काफी अधिक संख्या में कोरोना वायरस मौजूद है। नदियों से लिए सैंपल पर IIT गांधी नगर सहित देश के आठ संस्थानों ने शोध किया है। इस शोध में JNU के स्कूल ऑफ इनवॉरमेंटल साइंसेज के रिसर्चर भी शामिल हुए थे।

खुलासे के बाद वैज्ञानिक हैरान

शोधकर्ताओं ने सबसे पहले अहमदाबाद के साबरमती नदी से सैंपल लिया जहां सबसे ज्यादा वेस्ट वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट है। इसके बाद गुवाहाटी के भारू नदी से सैंपल लिया जहां एक भी प्लांट नहीं है। जांच में पता चला कि दोनों नदी के पानी में कोरोना वायरस मौजूद है। शोध में हुए इस खुलासे के बाद वैज्ञानिक हैरान हैं। क्योंकि अब तक सिर्फ सीवेज लाइन में ही कोराना वायरस के जीवित जीवाणु पाए गए थे। लेकिन अब ये नदियों में भी मिल गए हैं जो खतरनाक साबित हो सकते हैं।

coronavirus कोरोना corona infection कोरोनावायरस updates research gujarat Ahmedabad अहमदाबाद found in Gujarat GANDHINAGAR IIT Sabarmati river sewage line कोरोना संक्रमण गुजरात corona साबरमती नदी सीवेज लाइन
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें