नई दिल्ली: कोरोना वायरस (coronavirus) को कंट्रोल करने के लिए पूरे देश के वैज्ञानिक जुटे हुए हैं। इसी बीच एक राहत देने वाली खबर सामने आई है। एक बार फिर कोरोना मामले में गिरावट दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 54,366 नए केस सामने आए हैं। वहीं इससे 690 लोगों ने अपनी जान भी गवाई है।
With 54,366 new #COVID19 infections, India's total cases surge to 77,61,312. With 690 new deaths, toll mounts to 1,17,306.
Total active cases are 6,95,509 after a decrease of 20,303 in last 24 hrs
Total cured cases are 69,48,497 with 73,979 new discharges in last 24 hrs pic.twitter.com/YD74KV32uJ
— ANI (@ANI) October 23, 2020
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी किया आंकड़ा
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटों के अंदर कोरोना वायरस के 54,366 नए मरीज सामने आमने आए हैं। इसी के साथ देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 77 लाख के पार पहुंच हो गया है।
24 घंटों के अंदर कोरोना केसेस में आई कमी
मंत्रालय ने आगे बताया कि, पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों में 20,303 तक की कमी आई है। वर्तमान समय में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 6,95,509 है। वहीं इससे अब तक कुल 1,17,306 लोग अपनी जान गवां चुके हैं।
55,838 नए केस किए गए दर्ज
आपको बता दें, बीते गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 55,838 नए केस दर्ज किए गए थे। जबकि शुक्रवार यानि की आज 54,366 नए मामले सामने आए हैं। वहीं गुरुवार को इससे 702 लोगों की मौत हुई थी। जबकि आज 690 मरीजों की मौत हुई है।
कोरोना वैक्सीन बनाने में जुटे दुनिया के वैज्ञानिक
फिलहाल कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) बनाने को लेकर पूरी दुनिया के वैज्ञानिक जुटे हुए हैं। हालांकि अभी तक किसी को पूर्णरुप से सफलता नहीं मिली है। वहीं अगले वर्ष कोरोना वैक्सीन आ जाने की उम्मीद जताई जा रही है।