भुवनेश्वर। (भाषा) ओडिशा में शनिवार को कोविड-19 के 2,182 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,52,111 हो गयी जबकि 67 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 4,992 पर पहुंच गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। ओडिशा में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 21,540 हो गयी है जबकि अब तक 9,25,526 लोग इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं।
24 घंटे में कोरोना के 2182 नए मामले
संक्रमण की दर 6.35 प्रतिशत हो गयी है। राज्य के अन्य जिलों में गंजम में आठ मरीजों की मौत हुई, सुंदरगढ़ में सात, मयूरभंज और पुरी में छह-छह, बारगढ़ में चार और नयागढ़ में इस महामारी से तीन मरीजों की जान गई। राज्य के खुर्दा जिले में सर्वाधिक 510 नये मामले सामने आए और 25 मरीजों की मौत होने की पुष्टि हुई। राजधानी भुवनेश्वर भी इसी जिले का हिस्सा है। इसके अलावा कटक में 308, जाजपुर में 175 और बालासोर में कोरोना वायरस संक्रमण के 161 नये मामले सामने आए। राज्य में अब तक 1,39,31,378 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी जा चुकी है।
इस बीच, ओडिशा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने सभी जिलाधिकारियों और नगर निगमों के आयुक्तों को किन्नरों का शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने को कहा है। गौरतलब है कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों से किन्नरों को बिना किसी भेदभाव अथवा बिना किसी असुविधा के टीका लगाने का आह्वान किया है।