नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 89 नए मामले सामने आए हैं, जो इस साल एक दिन में रिपोर्ट होने वाले सबसे कम नए मामले हैं। वहीं संक्रमण से 11 और लोगों की मौत हो गई जबकि 173 लोग स्वस्थ्य हुए। दिल्ली में अब एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 2000 से नीचे आ गई है।
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी बुलेटिन के अनुसार बीतें 24 घंटों में 89 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 14,32,381 तक पहुंच गई जबकि 173 और मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 14,05,460 हो गई। दिल्ली में कोरोना सकारात्मता दर अब 0.16 फीसदी ही रह गई है। वहीं, इस दौरान 11 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 24,925 पर पहुंच गया। राजधानी में मृत्यु दर 1.74 फीसदी पर बनी हुई है। मृतकों के मामले में देशभर में दिल्ली चौथे स्थान पर है।
Delhi reports 89 new #COVID19 cases, 173 recoveries and 11 deaths in the last 24 hours.
Active cases: 1,996
Total recoveries: 14,05,460
Death toll: 24,925 pic.twitter.com/sUFaQPdU4M— ANI (@ANI) June 21, 2021
दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान 57,128 नमूनों का परीक्षण किया गया। इस बीच, राजधानी में कंटेनमेंट जोन की संख्या घट कर अब 4597 रह गई है। दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान 11662 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया जिनमें से कोरोना की पहली डोज लगवाने वालों की संख्या 10,043 रही, जबकि कोरोना का दूसरा टीका लगवाने वालों की संख्या 1619 रही।