Corona virus Update: देशभर में एक्टिव केस लगातार कम हो रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,874 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही 8,148 लोग कोरोना से ठीक भी हो चुके हैं. बता दें कि 20 दिन बाद देश में नए केस 6 हजार से कम और 13 दिन बाद एक्टिव केस 50 हजार से कम हैं.
#COVID19 | India reports 5,874 new cases and 8,148 recoveries in the last 24 hours; the active caseload stands at 49,015.
(Representative image) pic.twitter.com/VNktnfm7EJ
— ANI (@ANI) April 30, 2023
एक्टिव केस में आई गिरावट
देश में सक्रिय मामलों की संख्या 49,015 है. देश में अब एक्टिव केस 0.11 फीसदी हैं. कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर फिलहाल 98.71 फीसदी है. दैनिक सकारात्मक दर 3.31 प्रतिशत है. साप्ताहिक पॉजिटिव रेट भी 4.25 फीसदी पर है.
देश में कल कोरोना के 7,171 नए मामले सामने आए थे. जबकि कोरोना की दैनिक सकारात्मक दर 3.69 प्रतिशत थी. 27 अप्रैल को देश में कोविड-19 के 9,355 नए मामले सामने आए थे. उस दिन कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 57,410 थी. वहीं, रिकवरी रेट की बात करें तो यह 98.69 फीसदी है. पिछले 24 घंटे में 12,932 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं.
देश में 20 दिन बाद 6 हजार से कम नए केस मिले हैं. इससे पहले 10 अप्रैल को 5,676 नए मामले मिले थे. पिछले 24 घंटे में इस महामारी से 25 लोगों की मौत हुई है.
जानें मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ का हाल
तो वहीं छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटों में 307 नए मामले सामने आए हैं. तेजी से बढ़ते नए मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. इस बीच 2 मरीजों की मौत हुई है. राहत की बात ये है कि शनिवार को 259 लोग ठीक भी हुए हैं. अगर हम मध्यप्रदेश की बात करें तो प्रदेश में 29 नए कोरोना संक्रमित मिले. जिसके बाद एमपी में एक्टिव केसों की संख्या 232 पर पहुंच गई है.
दिल्ली में मरीज घर पर ही करा रहे हैं इलाज
दिल्ली में 27 अप्रैल को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,040 नए मामले सामने आए थे और सात लोगों की इससे मौत हो गई. इसके साथ संक्रमण दर 21.16 प्रतिशत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, कोविड-19 के नए मामले सामने आने के बाद दिल्ली में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 20,36,196 हो गई है.
सात मरीजों की मौत के बाद महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 26,613 हो गई. सात में से तीन मौतों में, कोविड-19 मौत का प्राथमिक कारण नहीं था, जबकि दो रोगियों में संयोग से संक्रमण पाया गया था. राजधानी में कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 4,708 हो गई है. इन मरीजों में से 3,384 मरीजों का घर पर इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें:
PM Modi Man Ki Baat 100th Episode: आज 100वीं बार ‘मन की बात’ करेंगे पीएम मोदी, MP में बड़ी तैयारी