Advertisment

Corona Virus: अब फिलीपीन जा सकेंगे यात्री, भारत सहित इन नौ देशों से हटा यात्रा प्रतिबंध

फिलीपीन ने भारत तथा नौ अन्य देशों पर लगाए गए यात्रा Corona Virus प्रतिबंध को समाप्त करने का शनिवार को निर्णय किया। राष्ट्रपति भवन ने यह...

author-image
Bansal News
Afghanistan: काबुल से अपने अधिकारियों को वापस ला रहा है भारत, विमान हुआ रवाना

मनीला। फिलीपीन ने भारत तथा नौ अन्य देशों पर लगाए गए यात्रा Corona Virus प्रतिबंध को समाप्त करने का शनिवार को निर्णय किया। राष्ट्रपति भवन ने यह घोषणा की है। समाचार पत्र ‘द मनीला टाइम्स’ ने अपनी एक खबर में कहा कि यात्रा प्रतिबंध हटाने की घोषणा ऐसे वक्त में की गई है, जब देश में शुक्रवार को दूसरी बार कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक मामले सामने आए हैं।

Advertisment

देश में शुक्रवार को संक्रमण के 20,310 नए मामले सामने आए। इसी के साथ संक्रमण के मामले बढ़कर 20 करोड़ 40 लाख हो गए।समाचार पत्र में राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता हैरी रोक्यू के हवाले से कहा गया कि राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने छह सितंबर से भारत और नौ अन्य देशों से यात्रा प्रतिबंध हटाने के अंतर-एजेंसी कार्य बल (आईएटीएफ) की अनुशंसाओं Corona Virus को मंजूर कर लिया।

अधिकारी ने कहा कि अन्य देशों में पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, संयुक्त अरब अमीरात, ओमान, थाईलैंड, मलेशिया और इंडोनेशिया शामिल हैं। देश की सरकार ने 13 अगस्त को जारी नए नियमों में भारत और नौ अन्य देशों के खिलाफ Corona Virus यात्रा प्रतिबंध को 31 अगस्त तक बढ़ा दिया था।

corona virus Bansal News Breaking News covid 19 update bansal latest news in hindi india news Breaking News Hindi ब्रेकिंग न्यूज Philippines Delta variant india latest news India News Hindi 4 September 2021 News bansal breaking india travel ban lift travel ban Philippines Coronavirus Philippines travel ban travel ban Travel Ban in Philippines कोरोना ब्रेकिंग
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें