Advertisment

Corona Virus New Varient : चीन में वायरस की तबाही से हिला भारत ! ओमिक्रॉन समेत मिले बीएफ.7 के तीन मामले

author-image
Bansal News
Corona Virus New Varient :  चीन में वायरस की तबाही से हिला भारत ! ओमिक्रॉन समेत मिले बीएफ.7 के तीन मामले

नई दिल्ली।  चीन में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के लिए जिम्मेदार ओमीक्रोन के उपस्वरूप बीएफ.7 के तीन मामले भारत में भी सामने आये हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि गुजरात जैव प्रौद्योगिकी अनुसंधान केंद्र ने भारत में बीएफ.7 के पहले मामले का पता लगाया था। उन्होंने कहा कि अब तक गुजरात से दो मामले सामने आए हैं, जबकि ओडिशा से एक मामला सामने आया है।

Advertisment

स्वास्थ्य मंत्री मांडविया ने कही बात 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कोविड समीक्षा बैठक में विशेषज्ञों ने कहा कि हालांकि अभी तक कोविड मामलों की संख्या में समग्र वृद्धि नहीं हुई है, लेकिन मौजूदा और उभरते स्वरूपों पर नज़र रखने के लिए निरंतर निगरानी की आवश्यकता है। यहां आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, चीन के विभिन्न शहर वर्तमान में कोविड के अत्यधिक संक्रामक स्वरूप ओमीक्रॉन, ज्यादातर बीएफ.7, की चपेट में हैं, जो बीजिंग में फैलने वाला मुख्य स्वरूप है। इसी के कारण चीन में कोविड संक्रमण के मामलों में व्यापक उछाल आया है।

जाने किन देशों में फैला कोरोना

बीएफ.7 ओमीक्रोन के स्वरूप बीए.5 का उपस्वरूप है और इसमें संक्रमण की व्यापक क्षमता होती है तथा इसकी इनक्यूबेशन अवधि कम होती है और इसमें पुन: संक्रमण पैदा करने या उन लोगों को भी संक्रमित करने की उच्च क्षमता होती है, जिन्हें टीका लगाया जा चुका है। यह अमेरिका, ब्रिटेन और बेल्जियम, जर्मनी, फ्रांस और डेनमार्क जैसे यूरोपीय देशों सहित कई देशों में पहले ही पाया जा चुका है।

corona virus corona virus coronavirus variant Covid Variant covid-19 variant new coronavirus variant new covid variant new variant omicron covid variant omicron covid-19 variant omicron variant variant variant of concern covid omicron variant omicron variant news variant omicron china corona news south africa corona new covid variant south africa china corona cases corona new variant neocov new variant neocov corona new variant virus varient
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें