Corona Virus: इस प्रदेश में नए मामलों के मुकाबले ढाई गुना मरीज हुए ठीक, राहत देने वाले हैं ये आंकड़े

लखनऊ। (भाषा) उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से 238 और लोगों की मौत हो गई तथा 6725 और लोगों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बृहस्पतिवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 से 238 और लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 18588 हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा 21 मौतें राजधानी लखनऊ में हुई हैं।
Uttar Pradesh reports 6725 new #COVID19 cases, 13,590 discharges and 238 deaths in the last 24 hours.
Total recoveries 15,16,508
Death toll 18,588
Active cases 1,16,434 pic.twitter.com/b8k0ERC0bp— ANI UP (@ANINewsUP) May 20, 2021
इसके अलावा वाराणसी में 16, गाजीपुर में 15, आगरा में 12 तथा मेरठ और कानपुर नगर में 11-11 मरीजों की मौत हुई है। इसी दौरान राज्य में 6725और लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। हालांकि इसी अवधि में इस महामारी के13590 मरीज ठीक भी हुए हैं। सबसे ज्यादा 442 नए मामले मेरठ में मिले हैं।
सबसे ज्यादा कोरोना केस वाराणसी में
इसके अलावा वाराणसी में 381, गाजियाबाद में 364, लखनऊ में 353, गोरखपुर में 331, गौतम बुद्ध नगर में 239, बुलंदशहर में 236, मुरादाबाद में 218 और सहारनपुर में 208 और लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में इस वक्त कोविड-19 के 116434 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 291156 नमूनों की जांच की गई। राज्य में अब तक चार करोड़ 58 लाख 22 हजार 409 नमूनों की जांच की जा चुकी है।