Advertisment

Corona Virus In India: आज देश में कोरोना मॉक ड्रिल का दूसरा दिन ! अब नई लहर जैसा कोई का खतरा नहीं

कोरोना के नए मामले मिलने लगे है इसे लेकर ही महानगरों में कोरोना के आंकड़े सामने आने के बाद आज कोरोना मॉक ड्रिल का दूसरा दिन बताया जा रहा है।

author-image
Bansal News
Corona Virus In India: आज देश में कोरोना मॉक ड्रिल का दूसरा दिन ! अब नई लहर जैसा कोई का खतरा नहीं

Corona Virus In India: खतरनाक महामारी कोरोनावायरस का खतरा एक बार फिर छाने लगा है जहां पर लगातार कोरोना के नए मामले मिलने लगे है इसे लेकर ही महानगरों में कोरोना के आंकड़े सामने आने के बाद आज कोरोना मॉक ड्रिल का दूसरा दिन बताया जा रहा है।

Advertisment

वायरल फीवर से घातक नहीं कोरोना 

आपको बताते चलें कि, यहां पर कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विशेषज्ञ ने कहा कि, अब नई लहर जैसा कोई खतरा नहीं है। जहां पर संक्रमण ओमिक्रॉन के ही सब वैरिएंट की वजह से फैल रहा है। यहां पर कोरोना के मामले भले तेजी से सामने आ रहे है लेकिन मरीजों की संख्या में इतना इजाफा नहीं देखा जा रहा है। इसे लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) का बयान सामने आया है। जिसमें कहा कि, कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन लोगों को पैनिक नहीं करना चाहिए। हमने पहले भी वायरस को कंट्रोल किया है, आप लोगों की मदद से अभी भी कर लेंगे। IMA ने लोगों को हाइजीन मेंटेन करने की सलाह दी है।

जानें राज्यों में कहां कितने हुए केस

आपको बताते चलें कि, खतरनाक महामारी कोरोना वायरस के 24 घंटे में कम मामले सामने आए है जहां पर मुख्य शहरों दिल्ली और मुंबई में कोरोना के मामले मिले है।

दिल्ली कोरोना अपडेट-

यहां पर राजधानी कोरोना की बात की जाए तो, सोमवार को 484 नए कोरोना मामले सामने आए और 3 लोगों की मौत हो गई। वहां, एक्टिव मामले 2338 और पॉजिटिविटी रेट 26.58% हो गई है। सोमवार को दिल्ली में 1821 कोरोना टेस्ट हुए थे।

Advertisment

महाराष्ट्र कोरोना अपडेट -

आपको कोरोना वायरस के लिए यहां पर महाराष्ट्र की स्थिति को लेकर जानकारी दे तो, सोमवार को 328 नए कोरोना मामले सामने आए और एक व्यक्ति की मौत हो गई। राज्य में रविवार को कोरोना के 788 मरीज मिले थे। फिलहाल, राज्य में 4,667 एक्टिव केस हैं। वहीं पर मुंबई के कोरोना को लेकर जानकारी दे तो, बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने उसके अंडर आने वाले सभी अस्पतालों में मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है। इन अस्पतालों में आने वाले सभी मरीजों, उनके रिश्तेदारों और सभी कर्मचारियों को मास्क लगाना होगा। BMC ने 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को भीड़ भरे इलाकों में मास्क लगाने के लिए कहा है।

corona virus india covid cases in india Corona Cases coronavirus cases in india Coronavirus India Updates India Coronavirus Update corona cases in india india coronavirus india coronavirus cases covid 19 india Covid in India Corona virus update in india latest news on corona
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें