भोपाल। देश में कोरोना Corona Virus Alert फिर डराने लगा है। कुछ mp corona इसी तरह today coroana एमपी में भी ये एक corona update बार फिर पैर पसारता नजर आ रहा है। बीते 24 घंटों में प्रदेश में 53 नए केस सामने आने के बाद प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 276 हो गई है।
प्रदेश में सबसे अधिक केस भोपाल में 24 निकले हैं। तो वहीं इंदौर में एक महिला की मौत हो गई है। ऐसी जानकारी आ रही है कि जिस महीला की मौत हो गई है उसे कोरोना का एक भी टीका नहीं लगा था।
17 दिन में दूसरी मौत —
आपको बता दें शहर में 17 दिन के भीतर ये दूसरी कोरोना से मौत है। गुरुवार को हुई 90 वर्षीय महिला की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। ऐसा बताया जा रहा है कि महिला किडनी, मधुमेह और हाई ब्लड प्रेशर से ग्रसित थी। इतना ही नहीं कई बार कहने के बावजूद भी महिला ने वैक्सीनेशन नहीं कराया था। जैसा कि शुरू से चिकित्सकों की तरफ से बताया जा रहा है कि किडनी, लीवर, दिल, मधुमहे जैसी अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों के शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता सामान्य लोगों के मुकाबले बहुत कम हो जाती है।
कहां कितने केस :
बैतूल 1
भोपाल 24
दतिया 2
डिंडोरी 1
ग्वालियर 3
इंदौर 16
जबलपुर 2
मुरैना 1
नरसिंगपुर 1
रायसेन 1
टीकमगढ़ 1
प्रदेश में एक्टिव केस: 276
COVID19 :
नोवल कोरोना वायरस एवं कोविड टीकाकरण
🗓️ 9 जून 2022
🕕 शाम 6 बजे तक अद्यतन#MPFightsCorona #JansamparkMP pic.twitter.com/oBbPlYESAd
— Public Health & Medical Education Department, MP (@healthminmp) June 9, 2022