खंडवा। प्रदेश में कोरोना वैक्सिनेशन का तीसरा महाअभियान जोरों से चलाया जा रहा है। रोजाना लाखों लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा रही है। अब तक 7 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन कम से कम एक डोज लग चुकी है। वहीं करीब 50 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं। सरकार लगातार वैक्सिनेशन पर ध्यान दे रही है। साथ ही लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। अब खंडवा में एक अनोखा आदेश जारी किया गया है। यहां बिना वैक्सीन लगवाए शराब नहीं खरीद सकेंगे। इसको लेकर जिला अधिकारी द्वारा आदेश भी जारी कर दिया गया है। इस आदेश में कहा गया है कि उन लोगों को ही शराब खरीदने की अनुमति होगी जिन्होंने कोरोना वैक्सीन लगवाई है।
बिना वैक्सीन लगवाने वाले लोगों को शराब खरीदने की अनुमति नहीं होगी। जिला अधिकारी द्वारा आदेश में कहा गया है कि शराब खरीदने वालों को वैक्सीन के दोनों डोज लगे हैं या नहीं। इसको चेक करने के बाद ही अब उन्हें शराब दी जाएगी। इस आदेश के बाद साफ है कि वैक्सीनेशन के दोनों डोज लगवाने वाले खरीददार को ही अब शराब मिलेगी। जिला अधिकारी द्वारा जारी यह आदेश शराब विक्रेताओं को भी दे दिया गया है। बता दें कि वर्तमान में जिले में 56 देशी शराब दुकान और 19 विदेशी शराब दुकानें संचालित की जा रही हैं।
आयोजनों में शामिल होने के लिए भी वैक्सिनेशन जरूरी
बता दें कि प्रदेश में अब तक करोड़ों लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। वहीं अब सरकार और स्वास्थ्य विभाग उन लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर रहा है जो लोग छूट गए हैं। जिन लोगों ने अभी तक कोरोना वैक्सीन की डोज नहीं लगवाई है उन लोगों को प्रशासन लगातार प्रेरित कर रहा है। हालांकि सरकार ने अब कोरोना नियमों की पाबंदियां हटा ली हैं। हालांकि वैक्सिनेशन कराना आवश्यक कर दिया है। गौरतलब है कि नर्मदा बैकवॉटर में पर्यटन विभाग द्वारा विकसित हनुवंतिया टापू पर 6वां जल महोत्सव शुरु होने जा रहा है। 20 नवंबर से शुरू हो रहे इस आयोजन में शामिल होने के लिए भी पर्यटकों को दोनों डोज लगवाना अनिवार्य है।